Actress Was Murdered For 6000 Rupees
Actress was murdered for 6000 rupees

Actress: पैसे के लिए लोग कितना गिर सकते हैं, यह कोई नहीं जानता। पैसे के आगे लोगों को न रिश्ते दिखते हैं, न प्यार। उत्तराखंड के हरिद्वार से नौकरी के लिए दिल्ली आई एक लड़की की कहानी। प्राइवेट कंपनी में नौकरी मिलने के बाद उसे ऑफिस के ही एक लड़के से प्यार हो गया. शादी के बाद वह पति के साथ माया नगरी मुंबई चली गई. कुछ समय बाद उन्हें एक धारावाहिक में काम मिल गया. मगर उसकी कहानी का अंत दर्दनाक हत्या के साथ हुआ. तो चलिए जानते हैं कौन है वो अभिनेत्री (Actress)  जिसकी हत्या महज 6000 रुपए के लिए कर दी गई?

जानें कौन है वो Actress

Kritika Chaudhary Rajjo Actress
Kritika Chaudhary Rajjo Actress

बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि टीवी एक्ट्रेस कृतिका चौधरी हैं, जिन्हें स्टार प्लस के सीरियल ‘परिचय’ में पहली बार टीवी पर देखा गया था. सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन इसी बीच उसे पता चला कि उसका पति उसे धोखा दे रहा है. जिंदगी ने करवट बदली और वह अपने पति से अलग होकर अकेली रहने लगी. धीरे-धीरे वह नशे की आदी हो गई और एक दिन उसकी लाश उसके ही फ्लैट में सड़ी-गली अवस्था में मिली। अब सवाल यह था कि आखिर उसकी हत्या किसने की? वह कौन था जो बिना किसी रोक-टोक के उसके फ्लैट में घुस गया और अभिनेत्री (Actress) की इतनी बेरहमी से हत्या क्यों की गई?

Also Read...भोजपुरी की इन 5 एक्ट्रेस का MMS हुआ वायरल, एक ने तो कैमरे के आगे ही….नाम जानकर उड़ जाएँगे होश

मुंबई पुलिस को गया कॉल

अचानक पुलिस को मुंबई के अंधेरी में चार बंगले की श्री भैरवनाथ सोसाइटी से एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने बताया कि उसे एक घर से लगातार बदबू आ रही है और वह चाहता है कि पुलिस आकर देखे कि ऐसा क्यों हो रहा है. पुलिस ने जब फ्लैट नंबर 503 को खोला तो पता चला कि बदबू इसलिए आ रही थी क्योंकि फ्लैट में पिछले चार दिनों से एक लाश पड़ी थी और वह सड़ चुकी थी. पुलिस ने तुरंत फॉरेंसिक टीम को सूचना दी और टीम ने आकर जांच शुरू कर दी.

शव के पास मिले कई सुराग

पुलिस को पता चला कि यह शव अभिनेत्री (Actress) कृतिका चौधरी का है जो पिछले कुछ सालों से इस घर में अकेली रह रही थी. उसके माथे पर चोट के निशान से पुलिस का शक और पुख्ता हो गया कि किसी ने उसकी हत्या की होगी. उसके सिर पर पीतल के डंडे से प्रहार किया गया तथा उसकी खून से सनी शर्ट वहीं छोड़ दी गई. पुलिस ने कृतिका के मोबाइल से नंबर निकालकर उसके परिजनों को सूचना दी. उस समय वे हरिद्वार में थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने हत्या स्थल से सफेद पाउडर की एक थैली बरामद की है, जिसे जांच के लिए मुंबई स्थित कलीना लैब भेजा गया है.

Actress की हो चुकी थी दो शादियां

Kritika Chaudhary'S Suspicious Death
Kritika Chaudhary’S Suspicious Death

अभिनेत्री (Actress) कृतिका के माता-पिता ने पुलिस से संपर्क कर बताया कि वह तलाकशुदा है और घर पर अकेली रहती है. वह बॉलीवुड अभिनेत्री बनने के लिए हरिद्वार से मुंबई आई थी. उसकी दो शादियाँ हो चुकी थीं और दोनों में ही उसका तलाक हो चुका था. उसका दूसरा पति विजय द्विवेदी क्रिमिनल बैकग्राउंड से था और वह जेल में था, इसलिए पुलिस को उसका और इस हत्या के बीच कोई सीधा संबंध नहीं मिला।

रोज लेती थी ड्रग्स

जब पुलिस को कुछ ठोस हाथ नहीं लगा तो उन्होंने ड्रग्स के एंगल से मामले की जांच शुरू की। अभिनेत्री (Actress) कृतिका के कॉल रिकॉर्ड की जांच करने पर पता चला कि वह फिलहाल किसी ड्रग पेडलर के संपर्क में नहीं थी. उसके फोन पर जो नंबर मिला वह आसिफ नामक ड्रग तस्कर का था.आसिफ से पूछताछ में पुलिस के सामने एक नया नाम आया जो शकील उर्फ ​​बॉडीबिल्डर था. वह भी ड्रग्स सप्लाई करता था. पुलिस को पता चला कि जब कृतिका तलाक के बाद डिप्रेशन से गुजर रही थी, उस समय वह शकील से ड्रग्स लेती थी.

6 हजार के लिए गई जान

पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके 6 हजार रुपए काफी समय से कृतिका के पास थे लेकिन वह पैसे नहीं लौटा रही थी, इसलिए वह आसिफ के साथ दवाई वाला बनकर उसके घर गया था. वजी हां, पैसों को लेकर इन लोगों में काफी झगड़ा हुआ था। जब अभिनेत्री (Actress) कृतिका ने शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाने की कोशिश की तो शकील ने उसके सिर पर लोहे की रॉड से वार कर दिया। जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई. डरे हुए इन लोगों ने सबूत मिटाने की कोशिश की और फ्लैट में टीवी और एसी चालू छोड़कर भाग गए। पुलिस ने उनके बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।

Also Read...ब्रिज से टकराया विशाल नेवी शिप, न्यूयॉर्क हादसे में बाल-बाल बचे 277 लोग, वायरल हुआ VIDEO