Aishwarya Rai : बॉलीवुड कि फेमस अभिनेत्री ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) अपनी प्रोफेशन लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियाँ बटोर रही है। कई समय से खबरें आ रही हैं कि वह अपने पति अभिषेक बच्चन से तलाक लेने वाली है। इसकी वजह अभिषेक बच्चन का एक्स्ट्रा अफेयर सामने आ रहा है। लेकिन अब दोनों के रिश्ते को लेकर अब नया अपडेट सामने आया है।
Aishwarya Rai-अभिषेक के रिश्ते में आई दरार
दरअसल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की शादी 2007 में हुई थी और शादी के 4 साल बाद दोनों बेटी आराध्या के माता-पिता बने। आराध्या हमेशा अपनी मां के साथ हर इवेंट और फंक्शन में उनकी परछाई बनकर नजर आती हैं। लेकिन पिछले काफी समय से ऐश्वर्या और अभिषेक अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं।
कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि दोनों के रिश्ते में दरार आ गई है और दोनों जल्द ही एक-दूसरे से तलाक लेने वाले हैं। हालांकि इन खबरों को लेकर बच्चन परिवार या ऐश्वर्या की तरफ से कभी कोई बयान नहीं आया है। लेकिन इनके तलाक की अफवाहों के बीच एक खबर दोनों के फैंस का खूब ध्यान खींच रही है।
अभिषेक को फ़ॉलो करती हैं ऐश्वर्या
कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ऐश्वर्या (Aishwarya Rai) और अभिषेक जल्द ही बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं। दोनों मणिरत्नम की एक फिल्म में साथ काम करने वाले हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन को इंस्टाग्राम पर लाखों लोग फॉलो करते हैं। भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में उनके चाहने वाले हैं, लेकिन ऐश्वर्या राय बच्चन सिर्फ एक ही शख्स को फॉलो करती हैं और वो कोई और नहीं बल्कि उनके पति अभिषेक बच्चन हैं।
अगर दोनों के बीच कोई अनबन होती या रिश्ता खराब होता जैसा कि सोशल मीडिया और मीडिया पर दावा किया जा रहा है, तो ऐश्वर्या (Aishwarya Rai) बहुत पहले ही अपने पति अभिषेक को अनफॉलो कर देतीं। लेकिन ऐसा नहीं है, वह अभी भी उनके एकमात्र फॉलोअर हैं।
तलाक की खबरों पर चुप्पी साधे हैं ऐश्वर्या राय
ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के दुबई इवेंट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके नाम के आगे बच्चन सरनेम का इस्तेमाल नहीं किया गया है। इस वीडियो के सामने आते ही कयास तेज हो गए हैं कि क्या वाकई ऐश्वर्या (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन तलाक लेने वाले हैं। हालांकि ऐश्वर्या राय के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर अभी भी बच्चन सरनेम है।
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सरनेम हटने से जोर पकड़ रही तलाक की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। दुबई के इस इवेंट में एक्ट्रेस के पहले नाम का इस्तेमाल प्रोफेशनल कारणों से किया गया है।
यह भी पढ़ें : IND vs AUS: बारिश ने बचाई भारत की लाज, गिरते पड़ते टीम इंडिया ने बराबरी पर खत्म किया गाबा टेस्ट