The-Bride-Will-Become-The-Third-Chopra-Sister-After-Priyanka-And-Parineeti
the-bride-will-become-the-third-chopra-sister-after-priyanka-and-parineeti

Chopra Sisters: चोपड़ा सिस्टर्स अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं कभी अपने प्यार को लेकर कभी तकरार को लेकर। बीते कई सालों में उनके रिश्ते कंट्रोवर्सी में बने हुए हैं। अक्सर ऐसी अफवाहें उड़ती हैं कि चोपड़ा सिस्टर्स Chopra Sisters) के फेम को लेकर और शक्ल मिलने की वजह से कम्पेरिज़न होने की वजह से काफी अनबन चल रही है। हालांकि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का सभी बहनो से रिश्ता काफी मजबूत है। वहीं,अब इनसे जुड़ी एक बड़ी गुड न्यूज सामने आई है। जल्द ही चोपड़ा हाउस में एक बार फिर जश्न का माहौल होने वाला है।

इस Chopra Sister की होने जा रही है शादी

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) के बाद अब तीसरी चोपड़ा सिस्टर (Chopra Sister) दुल्हन बनने वाली है। अब एक और एक्ट्रेस की शादी होगी और देश को नए जीजू मिल जाएंगे। अगर आप ये सोच रहे हैं कि इस बार मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra) का नंबर है और वो शादी करने वाली हैं तो आपका अंदाजा बिल्कुल गलत है। न तो वो और न ही उन्हें बिग बॉस के घर में सपोर्ट करने आई उनकी बहन फिलहाल दुल्हन बनेंगी। अब तो उनकी कजिन सिस्टर और पॉपुलर एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा (Meera Chopra) की डोली में बैठने की तैयारी चल रही है। मीरा चोपड़ा ने अब खुद अपनी शादी की खबर पर मुहर लगा दी है।

कब और कहां होगी शादी?

हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुद कबूल किया कि वो जल्द ही शादी करेंगी। बता दें, इसी साल उनकी शादी होने वाली है ये बात कंफर्म हो चुकी है। एक्ट्रेस ने अपनी वेडिंग डिटेल्स भी मीडिया के साथ शेयर कर दी हैं। मीरा चोपड़ा (Chopra Sister) ने खुद खुलासा करते हुए बताया कि वो मार्च के महीने में शादी रचाने वाली हैं। हालांकि, वेडिंग डेट को लेकर उन्होंने अभी भी चुप्पी बनाई हुई है। इसके अलावा उनके वेडिंग वेन्यू को लेकर भी खबर सामने आ गई है। बता दें कि दोनों बहनों प्रियंकां और परिणीति की तरह ही मीरा चोपड़ा भी राजस्थान में ही सात फेरे लेंगी। वेडिंग वेन्यू क्या होने वाला है अभी इसे लेकर कोई अपडेट नहीं किया है।

कौन बनेगा दूल्हा?

मीडिया ने जब एक्ट्रेस से सवाल किया कि वो लकी हॉय कौन है जिसके साथ वो शादी करने वाली हैं तो उन्होंने इस सवाल का जवाब नहीं दिया और वहां से चुपचाप निकल गईं। यानी उनके दूल्हे का नाम अभी भी सीक्रेट बना हुआ है।अब देखना होगा मिस्ट्री मैन का नाम कब रिवील होता है। इसके अलावा अब फैंस ये सोचकर भी एक्साइटेड हैं कि शादी में कौन-कौन शामिल होगा। अब देखना हौगा कि कंट्रोवर्सी के बीच सारी चोपड़ा सिस्टर्स (Chopra Sister) मीरा की शादी में शामिल होंगी या नहीं। इस सवाल का जवाब तो वक्त आने पर ही चलेगा।

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन के बाद इस IPL टीम में शामिल होंगे शामर जोसेफ, इस चोटिल खिलाड़ी की लेंगे जगह

टीम इंडिया में मौका मिलते ही इस खिलाड़ी की खुली पोल, इंग्लैंड की कमजोर टीम के सामने हुआ ढे़र, अब कभी नहीं मिलेगा टीम इंडिया में मौका