एक किस सीन में ही 6-पैक एब्स वाले एक्टर की हालत हो गई थी खराब, 37 बार दिए थे रिटेक्स

Bollywood Actor: किसी फिल्म को यादगार बनाने के लिए एक परफेक्ट शॉट बहुत जरूरी होता है। बॉलीवुड अब बहुत बदल चुका है, और अब फिल्म में किसिंग सीन आम बात हो गई है। लेकिन अगर किसी एक्टर को एक परफेक्ट किसिंग शॉट के लिए 37 बार रीटेक देना पड़े, तो उसकी हालत क्या होगी? आज हम आपको बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर (Bollywood Actor) के बारे में बताने जा रहे है जिनके लिए किसिंग सीन देना सिरदर्द बन गया था। तो आइए जानते है कौन है ये एक्टर…

एक किस सीन के लिए एक्टर को देने पड़े 37 बाद रीटेक

Kartik Aryan
Kartik Aryan

हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो और मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स (Bollywood Actor) में से एक कार्तिक आर्यन हैं। आपको बता दें, कार्तिक ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें एक रोमांटिक सीन के लिए 5 या 10 बार नहीं बल्कि 37 बार रीटेक्स देने पड़े थे। सोनू के टीटू की स्वीटी, लुका छुपी, भूल भुलैया 2 और भूल भुलैया 3 जैसी हिट फिल्में देने वाले कार्तिक आर्यन कई फ्लॉप फिल्में भी दे चुके है। ऐसी ही एक फिल्म थी सुभाषी घई द्वारा निर्देशित कांची: द अनब्रेकेबल थी।

यह भी पढ़ें: इन 3 विवादों ने बिगाड़ा पृथ्वी शॉ का खेल, छोटी उम्र में ही संन्यास लेने की आ गई नौबत

एक्टर के लिए सिरदर्द बन गया था किसिंग सीन

Kartik Aryan
Kartik Aryan

इस फिल्म में मिष्टी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। मिथुन चक्रवर्ती और ऋषि कपूर भी फिल्म का हिस्सा थे। इसमें कार्तिक आर्यन और मिष्टी के बीच एक किसिंग सीन था। फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में एक्टर (Bollywood Actor) ने इस सीन के बारे में बात करते हुए कहा, “शायद मिष्टी जानबूझकर गलतियाँ करती रही! सुभाष जी एक परफेक्ट किस चाहते थे। मुझे नहीं पता था कि किस कैसे किया जाता है। मैं उनसे पूछने ही वाला था, ‘सर प्लीज मुझे दिखाइए कि यह कैसे किया जाता है!’। मैंने कभी नहीं सोचा था कि किसिंग सीन इतना सिरदर्द होगा

साल 2014 में रिलीज हुई थी ये फिल्म

Kartik Aryan
Kartik Aryan

कांची फिल्म 2014 में रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। अगले साल, वह प्यार का पंचनामा 2 में दिखाई दिए, जिसने उन्हें व्यावसायिक सफलता दिलाई। सोनू के टीटू की स्वीटी ने उन्हें 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल कर दिया और उन्हें फिल्म निर्माताओं का पसंदीदा बना दिया

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के 2 खान के बेटों का एक साथ डेब्यू, एक ने खाई 22 दिन जेल की हवा, दूसरा पार्टी में मस्त, जानें कौन देगा टक्कर