Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) ने जो रिकॉर्ड बनाए हैं, उन्हें तोड़ पाना किसी भी फिल्म के लिए नामुमकिन है। पुष्पा साउथ के साथ-साथ हिंदी बेल्ट में भी हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है। अल्लू अर्जुन ने पुष्पराज के रूप में जो जादू पर्दे पर बिखेरा है, उसकी बराबरी बॉलीवुड के किसी भी एक्टर के लिए कर पाना मुश्किल है। ‘पुष्पा 2- द रूल’ (Pushpa 2) ने बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्ते पूरे कर लिए हैं। इन 15 दिनों में फिल्म ने खूब कमाई की है। जबकि 16वें दिन यानी शुक्रवार को यह देश में 1000 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। ‘बाहुबली 2’ के बाद यह कारनामा करने वाली यह दूसरी फिल्म है। लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह है कि अल्लू अर्जुन की फिल्म अब सुस्त दिख रही है।
Pushpa 2 कि कमाई में दिखी गिरावट
गुरुवार को फिल्म (Pushpa 2) की कमाई में करीब 13% की गिरावट आई है। हिंदी वर्जन ने सबसे ज्यादा 14 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। जबकि तेलुगु वर्जन से 2.75 करोड़ रुपये, तमिल से 80 लाख रुपये, कन्नड़ से 13 लाख रुपये और मलयालम से 7 लाख रुपये की कमाई हुई है। जहां पुष्पा 2 ने कुछ ही दिनों में 950 करोड़ का कलेक्शन हासिल कर लिया था। वहीं 1000 करोड़ का कलेक्शन करने में अभी काफी वक्त लग रहा है। साथ ही पुष्पा 2 के आसपास अभी कोई बड़ी रिलीज भी नहीं है।
अन्य फिल्मों से लेनी होगी Pushpa 2 को टक्कर
फिल्म (Pushpa 2) के पास अभी भी काफी मौके हैं। अब इसकी टक्कर 25 दिसंबर को वरुण धवन की बेबी जॉन से होगी। 20 दिसंबर को नाना पाटेकर की वनवास सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिससे पुष्पा के कलेक्शन पर असर पड़ सकता है। पुष्पा 2: द रूल घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी छाई हुई है। अब यह फिल्म 1000 करोड़ कमाने से बस एक कदम दूर है। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 15 दिनों में 990.7 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ने अकेले हिंदी भाषा में 621.6 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इसने (Pushpa 2) तेलुगु में 295.6 करोड़ रुपए, तमिल में 52.4 करोड़ रुपए, कन्नड़ में 7.13 करोड़ रुपए और मलयालम में 13.97 करोड़ रुपए कमाए हैं।
बाहुबली 2 के कलेक्शन से बहुत पीछे है Pushpa 2
अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2) तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। आमिर खान की ‘दंगल’ 2000 करोड़ की कमाई के साथ पहले नंबर पर है। दूसरे नंबर पर ‘बाहुबली 2’ है, जिसने 1788 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था और अब तीसरे नंबर पर अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ है। अभी भी यह फिल्म बाहुबली 2 के कलेक्शन को क्रोस करने में लगी हुई है। फिल्म (Pushpa 2) को दूसरे स्थान पर आने में करीब 250 करोड़ रुपए के कलेक्शन कि और जरूरत पड़ने वाली है।
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में गाय के गोबर से दौड़ रही हैं बसें, पड़ोसी देश के कमाल की दुनियाभर में हुई वाह-वाही