The-Daughters-Of-These-5-Bollywood-Actresses-Are-Amazing

2. मीनाक्षी शेषाद्रि की बेटी

बॉलीवुड की इन 5 एक्ट्रेसेस की बेटियां है कमाल, कोई है गजब की खूबसूरत, तो किसी में है कमाल का हुनर

बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि (Meenakshi Sheshadri) की बेटी का नाम केंड्रा मैसूर है। वह लाइमलाइट से दूर रहती हैं। मीनाक्षी शेषाद्रि की बेटी अपनी मां की तरह ही सुंदर और लंबी है। हाल ही में सोशल मीडिया पर केंड्रा की ये तस्वीरें सामने आई हैं,जिसमें वो व्हाइट स्ट्रैप ड्रेस में नजर आ रही हैं। वहीं तस्वीरों को देखकर सोशल मीडिया यूजर उनकी काफी तारीफ भी कर रहे हैं और उन्हें दामिनी पार्ट 2 बता रहे हैं।