Posted inबॉलीवुड

लापता लेडीज की फूल संग डायरेक्टर ने कर दी थी ऐसी हरकत, फूट-फूटकर रोने लगी थी एक्ट्रेस की मां…

The-Director-Did-Such-A-Thing-With-Missing-Ladies-Flower-Nitanshi-Goel-The-Actresss-Mother-Started-Crying-Bitterly

Nitanshi Goel: फिल्मी दुनिया के कई ऐसे काले राज होते हैं जिनके सामने आने पर हर कोई दंग रह जाता है। इंडस्ट्री में अपने कदम जमाने के लिए एक्ट्रेस को कई चीजों से गुजरना पड़ता है। हर बार ऐसा जरूरी नहीं होता कि जैसा स्क्रीन पर दिख रहा हो वैसा ही हो। कई बार पर्दे के पीछे की कहानी कुछ और ही होती है। हाल ही में फेमस वेबसीरीज लापता लेडीज में फूल बनकर दर्शकों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस नितांशी गोयल (Nitanshi Goel) ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।

लापता लेडीज में फूल बनकर छाई नितांशी गोयल

लापता लेडीज की फूल संग डायरेक्टर ने कर दी थी ऐसी हरकत, फूट-फूटकर रोने लगी थी एक्ट्रेस की मां...

बता दें कि एक्ट्रेस नितांशी गोयल (Nitanshi Goel) ने लापता लेडीज में फूल के किरदार से खूब सुर्खियां बटोरी हैं। नितांशी फूल के किरदार से रातोंरात फेमस हो गईं। नितांशी ने फूल के किरदार में अपनी मासूमियत से लाखों लोगों को अपना दीवाना बना दिया है। अब हाल ही में एक्ट्रेस इसी सीरीज की शूटिंग को लेकर बेहद ही चौंकाने वाला खुलासा किया है। नितांशी ने इस बारे में अपनी मां की हालत का भी जिक्र किया है। चलिए आपको बताते हैं क्या कहा नितांशी ने।

सन्न रह गई थी एक्ट्रेस Nitanshi Goel

लापता लेडीज की फूल संग डायरेक्टर ने कर दी थी ऐसी हरकत, फूट-फूटकर रोने लगी थी एक्ट्रेस की मां...

लापता लेडीज में फूल का किरदार निभाने वाली नितांशी गोयल (Nitanshi Goel) ने कहा कि बतौर चाइल्ड एक्टर उन्होंने 9 टीवी शोज में काम किया है। जहां उन्हें अलग-अलग डायरेक्टर के साथ काम करना पड़ता था। ये काफी थकावट भरा होता था। इसके बाद जब मुझे किरण मैम का प्रोजेक्ट मिला तो मैं सन्न रह गई। क्लाइमेक्स सीन में 300 लोग थे और मैं हैरान थीं कि कैसे वो इतनी शांत होकर सबकुछ कर रही हैं। नितांशी ने कहा कि 300 लोग हैं क्राउंड में और वो इंसान हर बंदे को जाकर बताएगी। कोई गलती कर देता तो पूरा शूट फिरसे करना पड़ता था। हमने उन्हें कभी भई फ्रस्टेट या फिर चिल्लाते हुए नहीं देखा था।

Nitanshi Goel संग डायरेक्टर ने की थी बदसलूकी

लापता लेडीज की फूल संग डायरेक्टर ने कर दी थी ऐसी हरकत, फूट-फूटकर रोने लगी थी एक्ट्रेस की मां...

अपने एक पुराने किस्से को याद करते हुए नितांशी गोयल (Nitanshi Goel) ने बताया कि जब उन्होंने किसी टीवी एक्ट्रेस को रिप्लेस किया था तो वो ऐसे सेट पर पहुंची जहां पर लोग ज्यादा वेलकमिंग नहीं थे। एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे याद है कि एक टीवी शो के डायरेकटर को मैं पसंद नहीं थी और ये मेरी परफॉर्मेंस की वजह से नहीं था। उन्होंने कहा कि जब एक दिन शूट चल रहा था तो अच्छा सीन करने के बावजूद भी डायरेक्टर बैठे बैठे उनपर चिल्लाने लगीं। डायरेक्टर ने उनके लिए गलत शब्द तक इस्तेमाल किये। ये सब सुनकर मेरी मां को अच्छा नहीं लगा। नितांशी ने बताया कि उनकी मां हर रोज सेट पर रोती थीं।

ये भी पढ़ें: इन दो खिलाड़ी ने आज तक मिस नहीं किया है एक भी टी20 वर्ल्ड कप, इस बार भी धमाल मचाते हुए आएंगे नजर

1 या 2 नहीं बल्कि पंजाब किंग्स को एक साथ लगे 6 बड़े झटके, मैच से चंद घंटे पहले टीम पर टूटा मुसीबतों का सैलाब