The-Engagement-Was-Done-Secretly-Now-Naga-Chaitanyas-Fiancee-Sobhita-Dhulipala-Is-Going-To-Become-A-Mother-Even-Before-Marriage

Sobhita Dhulipala: साउथ एक्टर नागा चैन्तन से सगाई के बाद शोभिता धुलिपाला चर्चा में बनी हुई हैं। नागा और शोभिता ने अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सगाई की थी, जिसकी तस्वीरें नागा चैतन्य के पिता और साउथ सुपरस्टार नागार्जुन ने शेयर की थी। अब सगाई के बाद नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) के फैंस ये जानना चाहते हैं कि आखिर कपल शादी कब करने वाला है। इस बीच एक्ट्रेस ने अपनी मां बनने की ख्वाहिश के बारे में बताया है।

Sobhita Dhulipala ने सगाई को लेकर कही ये बात

Sobhita Dhulipala-Naga Chaitanya
Sobhita Dhulipala-Naga Chaitanya

हाल ही में शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह मां बनना चाहती हैं। साथ ही एक्ट्रेस ने नागा चैतन्य से अपनी सगाई के बारे में भी बात की और कहा – ‘मुझे नहीं लगता कि मैं सपनों या बहुत सारी उम्मीदों के साथ गई थी। ये बहुत ही सिंपल, आरामदायक, खूबसूरत, इंटीमेट और गर्मजोशी से भरा था। ये कुछ ऐसा हो रहा था, जिसके बारे में मैंने सोचा था कि ये होगा। जब कुछ खूबसूरत चीजें होती हैं तो मुझे सजावट की जरूरत महसूस नहीं होती है। वो पल ही मुझे खुशी से भर देता है।’

मैं मां बनना चाहती हूं – Sobhita Dhulipala

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sobhita (@sobhitad) 

शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) ने यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने हमेशा शादी करने और बच्चों के होने का ख्वाब देखा है। उन्होने कहा, “मैंने हमेशा सोचा था कि मैं मातृत्व का पूरा अनुभव चाहती हूं। मैं इस बारे में बहुत स्पष्ट थी, और शादी करने की इच्छा भी मेरे मन में थी। मैं हमेशा चाहती थी कि ऐसे खास पलों में तेलुगुपन शामिल हो। मैं अपनी जड़ो, परंपरा और अपने माता-पिता से बहुत जुड़ी हुई हूं। यही वो चीज़ें हैं जिनके बारे में मैंने ख्वाब देखा है।” दिलचस्प बात ये है कि आप किसी की शादी की फोटो को कैसे देखते हैं। ये खास कल्चर को लीड करती है और इन्हें देखकर आप बता सकते हैं कि ये कहां से हैं। शादी की तस्वीरों से आप एक विरासत की कहानी को एक साथ जोड़ सकते हैं। ये बहुत ही सुंदर है।

इस दिन होगी शोभिता धुलिपाला-नागा चैतन्य की शादी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sobhita (@sobhitad) 

बता दें कि शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) और नागा चैतन्य ने 8 अगस्त को सगाई की थी। इस सेरेमनी में सिर्फ परिवार और करीबी लोग ही शामिल हुए थे। कपल की सगाई की तस्वीरें खूब वायरल हुईं थीं। हालांकि इस पर एक्ट्रेस को कई तरह के रिएक्शन्स का सामना करना पड़ा। किसी ने उन्हें बधाई दी तो किसी ने उन्हें नागा चैतन्य से सगाई के लिए काफी ट्रोल किया। वहीं सामंथा के फैंस ने तो नागा पर चीटर तक के आरोप लगाए। हालांकि इन चीजों से दोनों को कोई फर्क नहीं पड़ता और दोनों अपनी लाइफ में मूव ऑन कर चुके हैं। इस बीच नागा और शोभिता के फैंस ये जानने को बेताब हैं कि कपल शादी कब कर रहा है। बता दें कि कपल ने अपनी वेडिंग डेट को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया है।

ये भी पढ़ें: उर्मिला मातोंडकर ने दूसरे धर्म में रचाई शादी, 8 साल बाद भी नहीं बन पाई मां, पति ने लिया तलाक का फैसला

एमएस धोनी का ये लाडला 1 साल में 5 टीमों का बन चुका है कप्तान, फिर भी टीम इंडिया में मौका देने को राजी नहीं सेलेक्टर्स