वो भुतिया फिल्म, जिसके रिलीज पर असलियत में होने लगी मौतें, कांप गई लोगों की रूह, सिनेमाघरों से हटवानी पड़ी मूवी

The Exorcist: आपने हॉरर फिल्में तो कई देखी होंगी, लेकिन किसी ऐसी फिल्म के बारे में सुना है जो खुद शापित हो? बता दें कि ये एक ऐसी फिल्म है जिसे लोग शापित मानते हैं। क्योंकि ये फिल्म इतनी डरावनी थी कि इसे देखने वाले लोगों को सिनेमाघरों में ही हार्ट अटैक आ गया था। यहीं नहीं इस फिल्म के सेट पर आग लग गई थी, जिसमें सबकुछ जलकर राख हो गया था। कुछ महिलाओं ने तो इस फिल्म के कारण मिसकैरेज होने का दावा भी किया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस शापित फिल्म को दो ऑस्कर और चार गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड भी मिल चुके हैं। चलिए आपको बताते हैं इस फिल्म के बारे में।

The Exorcist फिल्म देख दर्शकों को आया हार्ट अटैक

इस फिल्म का नाम है द एक्सॉर्सिस्ट (The Exorcist) जोकि 1973 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दुनिया की सबसे डरावनी ही नहीं बल्कि शापित फिल्म भी कहा जाता है। थिएटर्स में इस फिल्म को देखने के बाद दर्शकों को हार्ट अटैक आने और खून की उल्टियां करने जैसी घटनाओं का सामना करना पड़ा था। किसी को बेचैनी होने लगी थी, तो किसी का दम घुटने लगा था। बताया जाता है कि उस समय फिल्म जिन थिएटर्स में लगी थी, उनके बाहर एंबुलेंस खड़ी रहती थी, ताकि किसी भी स्वास्थ्य समस्या का तुरंत इलाज किया जा सके।

द एक्सॉर्सिस्ट फिल्म के सेट पर लग गई थी आग

द एक्सॉर्सिस्ट (The Exorcist) की टीम ने जब फिल्म की शूटिंग शुरू की तो सेट पर बुरी तरह आग लग गई। सब कुछ जलकर राख हो गया था। बस वही एक कमरा सुरक्षित था, जहां पर भूतों से जुड़े सीन शूट हो रहे थे। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान 20 लोगों की मौत हो गई थी। इस फिल्म में रीगन की मां का रोल प्ले करने वाली एलन बर्स्टिन ने डॉक्युमेंट्री में बताया था कि इस फिल्म के शूट के दौरान आग लगने से 9 लोगों की जान चली गई थी। इसमें एक्टर्स से लेकर वॉचमैन और असिस्टेंट कैमरामैन का न्यू बॉर्न बेबी भी थी। इन घटनाओं की वजह से इसे सबसे शापित फिल्म घोषित कर दिया गया था और फिल्म की शूटिंग करीब डेढ़ महीने के लिए बंद कर दी गई थी।

The Exorcist फिल्म देख थिएटर्स से भागने लगे थे लोग

The Exorcist
The Exorcist

द एक्सॉर्सिस्ट (The Exorcist) फिल्म को लेकर बताया तो ये भी जाता है कि इसकी रिलीज के 5 दिन पहले स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें अन्य लोगों के अलावा वार्नर्स ब्रदर्स के एक्जीक्यूटिव भी पहुंचे थे। पर वो फिल्म को देख बुरी तरह डर गए और बिना रिव्यू के वहां से चले गए तो वहीं कुछ लोग फिल्म के कुछ सीन देखकर बीच में डरकर ही भाग गए थे। दावा ये भी किया जाता है कि फिल्म देखने के बाद कई लोग डिप्रेशन में भी चले गए थे जिसके बाद उनका इलाज कराने के लिए प्रीस्ट बुलाए जाने लगे। लेकिन फिर भी इस फिल्म को लेकर लोगों का क्रेज कम नहीं हुआ। कहा जाता है कि फिल्म को देखने के लिए थिएटर्स के बाहर लाइन लगनी शुरू हो जाती थी। अगर आप भी ये फिल्म देखना चाहते हैं तो प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें: ‘अब तो बस उनका…..’ डॉक्टरों पर नहीं रहा हिना खान को भरोसा, एक्ट्रेस ने अल्लाह से मांगी ठीक होने की दुआ