Monalisa: कहते है किस्मत कब किस पर मेहरबान हो जाए इसका कोई अंदाजा नहीं लगा सकता है। ऐसा ही कुछ हुआ प्रयागराज में लगे महाकुंभ में माला बेचने वाली लड़की मोनालिसा के साथ। उसकी किस्मत ऐसी पलटी की वह रातोंरात फर्श से अर्श पर पहुंच गईं। महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचकर गुजारा करने वाली मोनालिसा (Monalisa) अब फिल्म दुनिया में अपने कदम रखने जा रही हैं।
उन्हें डायरेक्टर सनोज मिश्रा की फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में लीड रोल मिला है और वह एक्टिंग की ट्रेनिंग भी ले रही हैं।
एक्टिंग सीख रही है Monalisa
View this post on Instagram
महाकुंभ में माला बेचने आई मोनालिसा (Monalisa) आज एक फेमस शख्सियत बन चुकी है। उनका जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन हो चुका है और वह एक्टिंग की ट्रेनिंग भी ले रही है। आए दिन उनकी कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वह लाल सूट में फोटो खिंचवाते नजर आ रही हैं।
आपको बता दें कि मोनालिसा का पूरा नाम मोनालिसा भोंसले हैं, जिन्हें घरवाले प्यार से मोनी बुलाते हैं। वह अभी सिर्फ 16 साल की हैं और मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के नर्मदा नदी के किनारे बसे सांस्कृतिक और धार्मिक नगर महेश्वर के वार्ड नंबर 9 की रहने वाली हैं और पारदी समुदाय से ताल्लुक रखती हैं।
Monalisa को फिल्म के लिए मिली 21 लाख रुपये फीस
View this post on Instagram
फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ के डायरेक्टर सनोज मिश्रा के मुताबिक, मोनालिसा (Monalisa) इस वक्त इंदौर के एक बंगले में रह रही हैं, जहां उनके परिवार के साथ-साथ उनकी ग्रूमिंग टीम भी मौजूद है। मोनालिसा पढ़ी लिखी नहीं हैं इसलिए सनोज मिश्रा की यह टीम उन्हें एक्टिंग, भाषा और एक्सप्रेशंस सिखा रही है और साथ ही वह पढ़ाई भी कर रही हैं।
वहीं फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने बताया कि मोनालिसा को फिल्म के लिए 21 लाख रुपये की फीस दी जा रही है। जिसमें से उन्हें 1 लाख रुपये बतौर एडवास भी दिया जा चुका है।
कब रिलीज होगी Monalisa की फिल्म
View this post on Instagram
फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ के डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने फिल्म के बजट के बारे में बात करते हुए बताया कि इसका बजट 10 करोड़ रुपये रखा गया है और इसे साल 2025 में रिलीज किया जाएगा। जब सनोज से पूछा गया कि उनकी फिल्म में बड़े सितारे क्यों नहीं हैं, तो उन्होंने कहा कि बॉलीवुड के लोग सच से भागते हैं।
इसलिए मेरी फिल्मों में बड़े स्टार नहीं होते। बता दें कि इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर संजय भूषण पटियाला और जावेद देवरियावाले हैं। इस फिल्म के जरिए मोनालिसा (Monalisa) के अलावा बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव के बड़े भाई अमित राव भी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: कपूर खानदान की वो गुमनाम बेटी, जिसकी खूबसूरती के आगे करिश्मा-करीना भी भरती हैं पानी, तस्वीर देखकर नहीं हटेगी आंखें