The Father Has Been A Dreaded Bollywood Villain, But The Sons Did Not Get Recognition

bollywood Villain: 80 और 90  के दशक में बनी फिल्मों में जो पॉपुलेरिटी हीरो और हिरोइन को मिलती थी वही पॉपुलेरिटी फिल्म में विलेन को भी मिलती थी। यही कारण है कि उस दौर में कुछ अभिनेताओं ने पूरी जिंदगी ज्यादातर फिल्मों में नेगेटिव रोल ही अदा किए और अपने नेगेटिव रोल के कारण ही उन्हें पॉपुलेरिटी भी मिली। लेकिन क्या आप जानतै हैं उस दौर के बड़े बड़े विलेन के बच्चों को अपने पिता जैसी पॉपुलेरिटी कभी नहीं मिली पाई (bollywood villain) और ना ही वो अपने पिता जैसे हिट हो पाए।

1. अमरीश पुरी के बेटे राजीव पुरी

Bollywood Villain
Bollywood Villain

आखिरी बार 2005 में आई फिल्म ‘किसनाः द वॉरियर पॉएट’ में नजर आए अमरीश पुरी ने कई हिट फिल्मों में काम किया था। उनकी गिनती बॉलीवुड के सबसे प्रतिभाशाली और महान कलाकारों में होती है। अमरीश पुरी (bollywood villain) ने अपनी ज्यादातर फिल्मों में नेगेटिव रोल ही किया लेकिन इसके बावजूद लोगों से उन्हें खूब प्यार दिया। लेकिन क्या आप जानते हैं उनके बेटे राजीव पुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपने पिता की तरह नाम नहीं बना पाए और उन्होंने मर्चेंट नेवी को ज्वॉइन कर लिया।

2. रंजीत के बेटे जीवा

Bollywood Villain
Bollywood Villain

फिल्मों में विलेन का रोल अदा करने वाले रंजीत के बारे में कहा जाता है कि कई हिट फिल्मों में नेगेटिव रोल करने के कारण असल जिंदगी में भी लोग उन्हें एक विलेन (bollywood villain) ही मानते थे। उनका खौफ ऐसा था की लड़कियों तो उनसे बचती फिरती थी। लेकिन उनके बेटे जीवा पिता की तरह हिट नहीं हो पाए और इंडस्ट्री में ज्यादा नाम नहीं कमा पाए। हालांकि जीवा ‘गोविंदा मेरा नाम’ फिल्म में देखे गए थे लेकिन इस फिल्म में वो ज्यादा कुछ खास कर नहीं पाए।

3. शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर 

Bollywood Villain
Bollywood Villain

शक्ति कपूर भी  हिंदी फिल्मों में अपनी जबरदस्त एक्टिंग और नेगेटिव रोल (bollywood villain) के लिए फेमस हैं।  शक्ति कपूर की बेटी ऋद्धा कपूर तो बॉलिवुड में एक बड़ी एक्ट्रेस बन गई हैं लेकिन उनके बेटे सिद्धांत को अभी तक फिल्म इंडस्ट्री में कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है। सिद्धांत ने  साल 2013 में संजय गुप्ता की फिल्म ‘शूटआउट एट वडाला’ से फिल्मों की दुनिया में कदम रखा था और फिर बाद में उन्हें  फिल्म ‘हसीना पारकर’ में ऋद्धा कपूर के भाई के रोल में भी देखा गया था। लेकिन सिद्धांत अपनी एक्टिंग से लोगों को ध्यान नहीं खींच पाए थे।

4. अमजद खान के बेटे शादाब खान 

पिता रह चुके हैं बॉलीवुड के खूंखार खलनायक, दशकों तक किया इंडस्ट्री पर राज, लेकिन बेटों को नहीं मिली पहचान

शोले में गब्बर का रोल कर फैंस के दिलों को जीतने वाले अमजद खान ने अपने करियर के दौरान कई नेगेटिव रोल कर इंडस्ट्री में खूब सौहरत हासिल की। लेकिन अमजद खान (bollywood villain) के बेटे शादाब खान का फिल्मों में करियर कुछ खास नहीं रहा। शादाब ने 1997 में  ‘राजा की आएगी बारात’ से रानी मुखर्जी के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। लेकिन ये फिल्म ही फ्लॉप हो गई।  वहीं सादाब की एक्टिंग भी लोगों को कुछ ज्यादा खास पंसद नहीं आई। हालांकि इसके बाद में उन्हें कई मौके और भी मिले लेकिन वो अपने पिता जैसा कुछ बड़ा नहीं कर सके।

5. कबीर बेदी के बेटे अदम बेदी 

Bollywood Villain
Bollywood Villain

बॉलीवुड के सबसे हैंडसम विलेन माने जाने वाले कबीर बेदी ने खलनायक (bollywood villain) के कई रोल कर खासी लोकप्रियता बटौरी है। लेकिन उनके बेटे अदम बेदी अपने पिता जैसा कोई कमाल नहीं कर पाए। साल 2004 में अदम बेदी फिल्म ‘चरस’ में डेब्यू करते हुए दिखे थे साथ ही वो ‘हैलो कौन है’ जैसी कुछ और फिल्मों में भी दिखे थे लेकिन वो खुद को एक बॉलिवुड एक्टर के रूप में स्थापित नहीं कर पाए ।

नताशा-हार्दिक ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के इन सितारों की शादी का भी बन चुका है मजाक, तलाक तक की आ गई थी नौबत

"