Salman Khan: वैसे तो भाई-भाई में लड़ाई हर घर की कहानी है. छोटी-छोटी बातों पर कहासुनी हो जाती है. आम आदमी हो या कोई सेलिब्रिटी, इसी तरह दो भाईयों सलमान खान और अरबाज खान के बीच भी काफी बड़ी लड़ाई हुई, इतनी बड़ी कि दोनों एक दूसरे को गाली देने पर मजबूर हो गए. तो चलिए आगे जानते हैं कि आखिर उन्हें ऐसा क्यों करना पड़ा?
जानें भाई को गाली देने की वजह
सलमान खान अपने भाई अरबाज खान के चैट शो ‘पिंच’ के दूसरे सीजन में मेहमान बनकर आएंगे। इस एपिसोड का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में शो के होस्ट अरबाज खान कहते हैं, ‘हमारे बीच सिर्फ दो साल का अंतर है. तभी सलमान खान उन्हें टोकते हैं और कहते हैं कि दो नहीं बल्कि डेढ़ साल का अंतर है। सलमान कहते हैं कि हमारे बीच गाली-गलौज है और वह ज्यादातर समय गाली ही देते हैं.
फैंस ने किया ट्रोल
View this post on Instagram
शो के ट्रेलर में (salman khan) ने सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर कहा, ‘सोशल मीडिया पर लोग हैं, लोग हमेशा कहते हैं- ये इंसान क्या कर रहा है, वो इंसान क्या कर रहा है. थोड़ा अपने अंदर देखो, क्या कर रहे हो, क्यों कर रहे हो. लोग कमेंट करते हुए सारी हदें पार कर देते हैं.’ आपको बता दें कि सलमान खान के अलावा फरहान अख्तर, अनन्या पांडे, फराह खान, कियारा आडवाणी समेत कई सेलेब्स शामिल थे.
Salman khan वर्कफ़्रंट
बता दें की सलमान खान को बॉलीवुड में गॉडफादर के नाम से भी जाना जाता है. बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अपनी फिल्मों और शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं. सलमान खान इन दिनों रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ को होस्ट करते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा हाल ही में उनकी फिल्म ‘अंतिम’ रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया।
एक्टर की कुल संपत्ति
सलमान खान के पास करोड़ों की संपत्ति है. बांद्रा में एक आलीशान अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत 100 से 150 करोड़ रुपये है। सलमान खान के पास पनवेल में 150 एकड़ का फार्म हाउस भी है. दुबई में उनका एक विला है। गोराई में भी उनका एक विला है, जिसकी कीमत 100 करोड़ बताई जाती है। मुंबई में लिंकिंग रोड पर भी उनके पास 120 करोड़ की प्रॉपर्टी है। इसके अलावा मुंबई में मलाड, वर्ली और कार्टर डॉल में भी उनकी प्रॉपर्टी है।