20 लाख की बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए करोड़ों, लेकिन एक्टर को सिर्फ मिले 1 लाख

Box Office: बॉक्स ऑफिस पर कुछ ऐसी फिल्में आती हैं जो भले ही पुरानी हो जाएं, लेकिन उनकी कहानी लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रहती है। ऐसी ही साल 1965 में रिलीज हुई फिल्म ‘जब जब फूल खिले’ है। इस फिल्म ने सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया था। इस फिल्म में शशि कपूर (Shashi Kapoor) और नंदा लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म ने अपने दौर में ऐतिहासिक सफलता हासिल कर करोड़ों का कलेक्शन किया था, लेकिन फिल्म के एक एक्टर को सिर्फ एक लाख रुपये ही मिले थे। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा किस्सा।

20 लाख में बनी फिल्म ने कमाए थे 3 करोड़

Jab Jab Phool Khile
Jab Jab Phool Khile

जब जब फूल खिले एक खूबसूरत रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी, जो कश्मीर पर आधारित थी। इसमें एक अमीर टूरिस्ट लड़की और एक पहाड़ी नाविक की प्रेम कहानी को बयां किया गया था। ये उस समय की सबसे ज्यादा मुनाफा करने वाली फिल्म थी। इस फिल्म की गिनती शशि कपूर (Shashi Kapoor) की मोस्ट प्रॉफिटेबल फिल्मों में होती है, क्योंकि उस दौर में यह फिल्म बहुत कम लागत में बनकर तैयार हो गई थी और बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों का कलेक्शन कर डाला था। बता दें कि उस समय फिल्म सिर्फ 20 लाख रुपये की लागत में बनी थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर इसने 3 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। ये आंकड़ा उस समय बेहद चौंकाने वाला था।

Shashi Kapoor ने ली थी 1 लाख रुपये फीस

Shashi Kapoor
Shashi Kapoor

इस फिल्म को करने के लिए शशि कपूर (Shashi Kapoor) ने 1 लाख रुपये की फीस ली थी। रिपोर्ट के मुताबिक यह उन दिनों शशि कपूर की तय फीस थी। वह लगभग हर फिल्म के लिए मेहनताना के तौर पर इतनी ही रकम लेते थे। हालांकि, जब जब फूल खिले ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर उनकी फीस से 300 गुना ज्यादा कमाई की और ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। फिल्म की जबरदस्त सफलता ने इसे साल 1965 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बना दिया था।

फिल्म से Shashi Kapoor के करियर को मिला था ग्राफ

Shashi Kapoor
Shashi Kapoor

इस फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर झंडे गाड़ दिए बल्कि शशि कपूर (Shashi Kapoor) को एक बड़े स्टार के रूप में स्थापित कर दिया। साल 1965 में शशि कपूर की एक और फिल्म वक्त भी सुपरहिट रही थी, जिसने 3.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस तरह शशि के नाम उस साल की दो सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में दर्ज हो गईं। जब जब फूल खिले फिल्म का डायरेक्शन सूरज प्रकाश ने किया था। इसकी कहानी बृज कात्याल ने लिखी थी। हालांकि, फिल्म को रिलीज हुए 59 साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी आप इस इसका लुत्फ उठा सकते हैं, यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है।

ये भी पढ़ें: नशे में धुत हुई सुशांत राजपूत की EX गर्लफ्रेंड! पति के सामने करने लगी पागलों वाली हरकतें, बोलीं – ‘अब बस करो प्लीज…’