टीवी इंडस्ट्री का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) अकसर चर्चा में बना ही रहता है। हर एपिसोड में कपिल शर्मा दर्शकों के मनोरंजन के लिए अलग ही नजारा पेश करते हैं। वहीं अकसर अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए तमाम एक्टर्स शो में दस्तक देते हैं।
हाल ही में बॉलीवुड के हैंडसम हंक स्टार जॉन अब्राहम (John Abraham) अपनी नई फिल्म ‘अटैक’ के प्रमोशन के लिए सेट पर पहुंचे। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइये जानते हैं John Abraham ने कपिल शर्मा शो को लेकर क्या कहा।
कपिल के शो को लेकर John Abraham ने कही ये बात
हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, जॉन अब्राहम (John Abraham) ने एक इंटरव्यू के दौरान हालिया रिलीज ‘द कश्मीर फाइल्स’ की पॉपुलैरिटी को लेकर बात की और कहा कि कपिल के शो में प्रमोशन करने से फिल्म के अधिक टिकटें बिकने की गारंटी नहीं मिलती है, हां ये सही है, ‘द कश्मीर फाइल्स’ को ही देख लीजिए। इस फिल्म का शो में प्रमोशन नहीं किया था, लेकिन फिर भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है।
जॉन ने नहीं देखी द कश्मीर फाइल्स
इसके साथ ही जॉन (John Abraham) ने कहा कि मैंने ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) नहीं देखी है, लेकिन मैंने लक्ष्य राज आनंद (अटैक के डायरेक्टर) से कहा है कि बिना किसी मार्केटिंग के सुपरहिट होने वाली फिल्म का सबसे अच्छा उदाहरण आपके सामने है। जॉन ने बताया कि फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्य राज आनंद ‘द कपिल शर्मा शो में फिल्म का प्रमोशन करना चाहते थे।
इसके आगे जॉन ने कहा, लक्ष्य मुझे कपिल शर्मा शो में लेकर गए. उन्होंने कहा कि मैं तुम्हें कपिल के शो में लेकर जाना चाहता हूं. मैं कपिल को बहुत पसंद करता हूं, वह बहुत अच्छा लड़का है, लेकिन उनका शो टिकट सेल्स नहीं बढ़ाता है।
इस दिन रिलीज होगी John Abraham की फिल्म
बता दें जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म ‘अटैक’ में रकुल प्रीत सिंह, जैकलीन फर्नांडिस, प्रकाश राज और रत्ना पाठक शाह जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। ये फिल्म 1 अप्रैल, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा जॉन अब्राहम फिल्म ‘पठान’ में दिखाई देंगे, जिसमें वे सुपरस्टार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगे