The Next Day After The Wedding, A Mountain Of Sorrow Fell On The Chopra Family
The next day after the wedding, a mountain of sorrow fell on the Chopra family

Chopra Family : इन दिनों प्रियंका की चोपड़ा फैमिली काफी दिनों से सुर्ख़ियों में से है। प्रियंका के भाई और चोपड़ा फैमिली के बेटे सिद्धार्थ की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर काफी तेज रही है। बीते दिनों से ही यह फैमिली मीडिया में छाई हुई थी। इस शादी में चोपड़ा फैमिली (Chopra Family) के सभी सदस्य शामिल हुए थे।

जिसमें परिवार के दामाद भी शामिल हुए थे। प्रियंका के पति और परिणीति के पति भी शामिल हुए थे। लेकिन अब खबर आ रही है कि चोपड़ा परिवार (Chopra Family) के दामाद को तगड़ा झटका लगा है।

Chopra Family के दामाद का हुआ बुरा हाल

Chopra Family

दरअसल चोपड़ा फैमिली (Chopra Family) में अभी तो खुशियों का अम्बार लगा हुआ था लेकिन एक दिन बाद ही उनकी खुशियाँ खत्म होती नजर आ रही है। चोपड़ा परिवार पर जो ग्रहण लगा है वह किसी पर नहीं बल्कि उनके दामाद पर लगा है। शादी के बाद उनके दामाद को लेकर बड़ी खबर सामने आई थे जिसमें पता लगा है कि उनके दामाद के साथ जनता ने बड़ा बुरा बर्ताव कर दिया है।

दामाद राघव चड्ढा पर आई मुसीबत

Chopra Family

बता दें हम जिस दामाद कि बात का रहे हैं वह चोपड़ा परिवार (Chopra Family) की बेटी परिणीति के पति की बात हो रही है। परिणीति के पति राघव चड्ढा जो आप पार्टी के नेता है और दिल्ली से राज्यसभा सांसद भी है। उन्हें आज दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा झटका लगा है। क्योंकि आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जा रहे है। जिसमें आप पार्टी पूरी तरीके से हारती नजर आ रही है।

राघव की आप पार्टी की हुई हार

Chopra Family

इतना ही नहीं आप पार्टी के शीर्ष नेता अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया भी हार चुके है। ऐसे में राघव पर बड़ी मुसीबत आने वाली है। चोपड़ा फैमिली (Chopra Family) से आने वाले उनके दामाद राघव चोपड़ा ने भी सी चुनाव को लेकर काफी संघर्ष किया था और अपनी पार्टी को जीताने के लिए पूरा दमखम लगाया था।

लेकिन अब नतीजों से साफ़ हो रहा है की राघव चड्ढा कि पार्टी दिल्ली में चुनाव हारती नजर आ रही है। ऐसे में अब राघव कि खुशियों पर ग्रहण लगने वाला है।

यह भी पढ़ें : सुरेश रैना का दावा, 1 या 2 नहीं चैंपियंस ट्रॉफी में इतने शतक लगाएगा ये भारतीय बल्लेबाज, उंगलियों पर गिनना होगा मुश्किल