The Old Actor Broke Down On Madhuri Dixit
The old actor broke down on Madhuri Dixit

Madhuri dixit: बॉलीवुड में किसिंग सीन बहुत आम बात है. वैसे भी इस मॉडर्न युग में ओपन माइंडेड वाले लोग बोल्ड या इंटीमेट सीन्स देखे बिना आनंद नहीं ले सकते, उन्हें रोमांटिक सीन्स देखना पसंद आता है. शूटिंग के दौरान कई बार ऐसा होता है कि इंटीमेट सीन करते समय एक्टर या एक्ट्रेस भूल जाते हैं कि वो कहां हैं। तो चलिए आपको आगे बताते हैं कि बॉलीवुड के इस पुराने एक्टर ने 30 मिनट तक माधुरी दीक्षित (Madhuri dixit) के होठों को चूसता रहा.

एक्टर ने खो दिया कंट्रोल

Madhuri Dixit Kissing Scene With Vinod Khanna
Madhuri Dixit Kissing Scene With Vinod Khanna

यह कहानी फिल्म ‘दयावान’ की शूटिंग के दौरान की है. इस फिल्म में माधुरी दीक्षित (Madhuri dixit) और विनोद खन्ना नजर आए थे. फिल्म में विनोद और माधुरी के बीच कई इंटीमेट सीन्स भी दिखाए गए थे. उनके किसिंग सीन की खूब चर्चा हुई थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस सीन को शूट करते वक्त विनोद अपना नियंत्रण खो बैठे थे. विनोद खन्ना माधुरी के साथ किसिंग सीन में इतने मशगूल थे कि उन्हें यह भी अहसास नहीं हुआ कि यह सिर्फ़ एक शॉट है. कहा जाता है कि डायरेक्टर के कट कहने के बाद भी विनोद खन्ना नहीं रुके, जिसकी वजह से माधुरी का पूरा मुंह खून से भर गया था. इस घटना के बाद वह सदमे में चली गईं.

Also Read…हानिया आमिर और फवाद खान भारत की वजह से हुए कंगाल, नहीं कमा पा रहे 50 हजार तक भी….

बोल्ड सीन के लिए Madhuri ने लिए थे इतने करोड़

हालांकि बाद में विनोद खन्ना ने इसके लिए माधुरी दीक्षित से माफ़ी मांगी थी. हालांकि माधुरी ने उनकी माफ़ी स्वीकार नहीं की और उन्होंने ‘दयावान’ के निर्देशक फिरोज खान से उस सीन को हटाने के लिए कहा, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के मेकर्स ने माधुरी दीक्षित (Madhuri dixit) के बयान को खारिज कर दिया। फिरोज ने माधुरी का मुंह ये कहकर बंद कर दिया था कि उन्होंने इस सीन के लिए 1 करोड़ लिए हैं. जब ये फिल्म रिलीज हुई तो पर्दे पर हिट रही. फिल्म में दोनों की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आई थी. दोनों के इंटीमेट सीन ने पर्दे पर आग लगा दी थी।

काफी डर गई थी एक्ट्रेस

Madhuri Dixit
Madhuri Dixit

माधुरी दीक्षित (Madhuri dixit) ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि जब भी मैं अब पीछे मुड़कर देखती हूं तो सोचती हूं कि मुझे ना कह देना चाहिए था. हो सकता है कि मैं उस सीन को करते समय थोड़ी डरी हुई थी. इस सीन की कल्पना निर्देशक ने एक निश्चित तरीके से की थी और मैं एक अभिनेत्री हूं, इसलिए यदि मैंने यह नहीं किया होता तो कहानी बिगड़ जाती।

Also Read...जंग में ही नहीं, दिल के मामले में भी इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों पर दिल हार चुके हैं पाकिस्तानी क्रिकेटर्स