Actress: हिंदी सिनेमा का सबसे बड़ा परिवार कपूर खानदान है, जो कई पीढ़ियों से बॉलीवुड पर राज करता आ रहा है. कपूर खानदान को लेकर कई किस्से बॉलीवुड की गलियों में भी मशहूर हैं, जिन्होंने समय-समय पर खूब सुर्खियाँ भी बटोरी हैं. ऐसा माना जाता था कि कपूर खानदान की यह परंपरा थी कि उनके घर की बहू-बेटियां फिल्मों में काम नहीं कर सकती थीं, जिसका असर वाकई उनके घर की बहुओं पर देखने को मिला.
तो इसी बीच आइए जानें कि आखिर वो अभिनेत्री (Actress) कौन है जिसे लोग कभी वेश्यालय की मालकिन कहते थे और आज वो कपूर खानदान की बहू हैं?
एक्ट्रेस की मां थी तवायफ

अभिनेत्री (Actress) नीतू सिंह का जन्म 8 जुलाई 1958 को नई दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में हुआ था. हिंदी सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री और कपूर खानदान की बहू नीतू कपूर आज भी सबकी पसंदीदा हैं. अभिनेत्री का असली नाम हरनीत कौर है. फिल्मों में आने के बाद उनकी माँ ने उनका नाम बदलकर नीतू सिंह रख दिया। नीतू कपूर के माता-पिता राजी कौर और दर्शन सिंह थे.
कहा जाता है कि अभिनेत्री की माँ को वेश्यावृत्ति करने के लिए मजबूर होना पड़ा था, लेकिन उनके बड़े सपने उन्हें ज़्यादा समय तक वहाँ नहीं रख पाए और वे भागकर मुंबई आ गईं. यहीं उन्होंने दर्शन सिंह से शादी की और एक बेटी को जन्म दिया. राजी चाहती थीं कि नीतू भी उनकी तरह अभिनेत्री बनें। नीतू को पहली फिल्म 5 साल की उम्र में मिल गई थी.
नीतू कपूर का करियर
नीतू सिंह को बचपन से ही एक्टिंग का बहुत शौक था. अभिनेत्री (Actress) की यही चाहत उन्हें फिल्म इंडस्ट्री तक ले आई. खबरों के मुताबिक, नीतू कपूर को फिल्मों में लाने में दिग्गज अभिनेत्री वैजयंती माला का अहम योगदान था. उनकी यही चाहत उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में ले आई. इसके बाद निधिन को उनकी पहली फिल्म ‘सूरज’ मिली और यह 1966 में रिलीज हुई.
इस फिल्म में वह एक बाल कलाकार के रूप में नज़र आईं. कई सालों तक बाल कलाकार के रूप में काम करने के बाद, अभिनेत्री को अपनी पहली मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘रिक्शावाला’ मिली. यहीं से उनके करियर की शुरुआत हुई.
शादी के बाद बदली किस्मत
View this post on Instagram
ऋषि कपूर और अभिनेत्री (Actress) नीतू कपूर की पहली मुलाक़ात सेट पर हुई थी. उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और उन्होंने शादी कर ली. शादी के बाद, नीतू ने प्यार के लिए अपना करियर भी कुर्बान कर दिया. नीतू कपूर ने 1980 में ऋषि कपूर से शादी कर ली और फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली.
कई सालों तक उन्होंने सिर्फ़ अपनी शादीशुदा ज़िंदगी पर ध्यान दिया. 25 साल बाद नीतू कपूर ने फिल्म लव आज कल से एक्टिंग में वापसी की. इसके बाद वह बेशरम, दो दूनी चार और जुग जुग जियो जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
Also Read…इन बॉलीवुड स्टार्स के बेडरूम सीक्रेट्स आए सामने, नंबर 3 की आदत सुनकर रह जाएंगे दंग