The-Poor-Boy-Was-Cleaning-Akshay-Kumars-Car-But-Started-Crying-As-Soon-As-He-Saw-The-Actor-Then-What-Happened
A poor boy was cleaning Akshay Kumar's car

Akshay Kumar: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी एक्टिंग के अलावा सामाजिक कार्यों के लिए भी चर्चा में रहते हैं. चाहे समाज कल्याण की बात हो या देशहित की, अक्षय कुमार दोनों ही कार्यों में समान रूप से योगदान देते हैं.

ऐसे ही एक सामाजिक कल्याण कार्य के कारण ‘अक्की’ एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इसी बीच आगे बता दें कि अक्षय कुमार को देखकर एक गरीब बच्चा रोने लगा. जानिए मासूम बच्चा इतना क्यों रोया?

क्यों फूट-फूटकर रोया मासूम?

Akshay Kumar
Akshay Kumar

अक्की के बारे में ये बात जानकर आपको उन पर और भी गर्व होगा. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की एक फैन रितु ने ये बात फेसबुक पर शेयर की है. शूटिंग के दौरान एक छोटा सा गरीब लड़का अक्की की कार साफ़ कर रहा था.

जब अक्की उस बेचारे लड़के के पास गया तो वह डर गया और रोते हुए बोला, “साहब, आप मुझे कार साफ करने के पैसे भले ही न दें, लेकिन कृपया मुझे मत मारिए, मैंने दो दिनों से कुछ नहीं खाया है.”

Also Read…बेंगलुरु भगदड़ मामले पर विराट कोहली ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, बताया कौन है 11 लोगों की मौत का जिम्मेदार

Akshay Kumar भी रो पड़े

बॉलीवुड स्टार ‘अक्की’ ने तुरंत उस लड़के का हाथ पकड़कर उसे अपने पास बिठाया, उससे कुछ देर बात की और उसे खाना खिलाया. पोस्ट के अनुसार, ‘अक्की’ ने लड़के से उसके माता-पिता के बारे में पूछा लेकिन जब लड़के ने कहा कि उसे अपने माता-पिता के बारे में कुछ भी याद नहीं है, तो अक्की की आंखों में आंसू आ गए.

बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने उस भीख मांगने वाले लड़के की पढ़ाई का जिम्मा उठाया. उसे खाना खिलाने के बाद अक्षय ने उसे एक अच्छे बोर्डिंग स्कूल में भेज दिया. जब अक्षय से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने जो जवाब दिया वो वाकई कमाल का है.

एक्टर की नेटवर्थ

कुछ समय पहले फोर्ब्स की अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की संपत्ति पर रिपोर्ट आई थी. इसमें पता चला था कि खिलाड़ी कुमार की कुल संपत्ति 2700 करोड़ रुपये है. लगातार फ्लॉप फिल्में देने के बावजूद, निर्देशकों के बीच उनकी मांग बनी हुई है. वह एक फिल्म के लिए 50 से 70 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.अक्षय का एक प्रोडक्शन हाउस भी है, जिसका नाम उनके दिवंगत पिता के नाम पर हरि ओम एंटरटेनमेंट है.

अक्षय कुमार के पास मुंबई के जुहू में एक आलीशान विला है, जिनकी कीमत लगभग 50 करोड़ रुपये है. उनके पास मॉरीशस में एक घर और कनाडा के टोरंटो में भी संपत्ति है. साल 2017 में उन्होंने मुंबई के जुहू-वर्सोवा लिंक रोड पर 18 करोड़ रुपये में चार अपार्टमेंट खरीदे थे।

Akshay Kumar से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...