Honey Singh: फेमस रैपर यो यो हनी सिंह के गाने यूथ की जुबान पर रहते थे। रैपर ने एक से बढ़कर एक गानों से फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाई है, उसे लोग कभी नहीं भूल पाएंगे। तभी जब हनी सिंह बीमार हुए और इंडस्ट्री से गायब हुए तो फैंस ने उन्हें बहुत मिस किया था। अब हनी सिंह (Honey Singh) फिर से अपनी उसी पुराने अंदाज के साथ वापसी कर चुके हैं।
हाल ही में उनकी डॉक्यूमेंट्री Yo Yo Honey Singh: Famous रिलीज हो गई है और सिंगर इसका प्रमोशन कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने बादशाह को लेकर तंज कसा और कहा कि वो उनको देख लेंगे।
बादशाह ने Honey Singh का उड़ाया था मजाक
View this post on Instagram
हाल ही में हनी सिंह (Honey Singh) से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या कभी भी वो भविष्य में बादशाह के साथ काम करना चाहेंगे। इसके जवाब में हनी सिंह ने बादशाह को थूककर चाटने वाला बताया। उन्होंने कहा, “अक्सर लोग मुझसे मेरे और बादशाह के विवाद के बारे में पूछते हैं। दो लोगों में लड़ाई हो जाती है, जो दो लोग होते हैं, लेकिन 10 साल तक एक आदमी मुझे गालियां देता रहता है, मेरे बारे में गाने बनाता है, मेरी बीमारी का मजाक उड़ाता है, और मैंने कभी जवाब नहीं दिया।”
Honey Singh ने बादशाह को बताया थूककर चाटने वाला
View this post on Instagram
हनी सिंह (Honey Singh) ने आगे कहा, इसी साल से मैंने इस बारे में बात करनी शुरू की और वो भी मेरे फैंस की वजह से। मेरे फैंस मुझे मैसेज करते थे कि प्लीज बोलिए, अब ये हमारी इज्जत के बारे में भी है। एक आदमी (बादशाह) आपके बारे में लगातार गंदा बोल रहा है। इसका नतीजा ये हुआ कि उसने (बादशाह) ने माफी मांगी और अपनी गलती मानी। लेकिन वो थूककर चाटने वालों में से है। देखते रहिए, अभी वो फिर फ्लॉप होगा। मैं ऐसे लोगों को कुछ भी नहीं मानता।
Honey Singh की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाना चाहते थे बादशाह
View this post on Instagram
बादशाह ने इसी साल एक कॉन्सर्ट में कहा था कि उनके जीवन में एक फेज आया था जहां मैंने एक व्यक्त (हनी सिंह) के बारे में अपने दिल में ग्रज रखा हुआ था और अब मैं उसे खत्म करना चाहता हूं और उस ग्रज को पीछे छोड़ना चाहता हूं।
वहीं हनी सिंह (Honey Singh) की बात करें तो इन दिनों वह अपनी नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री यो यो हनी सिंह: फेमस के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस डॉक्यूमेंट्री में हनी सिंह ने अपने करियर की शुरुआत से लेकर अपनी बीमीरी, डाउनफॉल और कमबैक के बारे में बात की है।
ये भी पढ़ें: इंडस्ट्री के ये 5 सितारे करते हैं अजीब हरकतें, एक तो दिन में करता है 10 बार ब्रश