पहली बार पर्दे पर रोमांस करेंगे ईशान और भूमि, नेटफ्लिक्स ने की 'द रॉयल्स' की घोषणा

The Royals- नेटफ्लिक्स की दीवानगी प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। लगभग हर हफ्ते यहां पर हमको नई फिल्म या फिर कोई नया शो रिलीज होता हुआ दिख जाता है।  नेटफ्लिक्स पर आपको हर तरह का कंटेट आसानी से और बढ़िया क्वालिटि में मिल जाता है। यहां पर अंग्रेजी से लेकर हिंदी या फिर साउथ की भाषाओं तक में हमे खूब सारा कंटेट मिल जाता है। वहीं अब इस लिस्ट में एक और धमाकेदार शो जुड़ने वाला है। दरअसल हाल ही में मेकर्स ने ईशान खट्टर, भूमि पेडनेकर और साक्षी तंवर स्टारर ‘द रॉयल्स’ का उनाउंसमेंट किया है। वैसे अभी इस शो की रिलीज डेट नहीं बताई गई है लेकिन ये तो तय है कि नेटफ्लिक्स पर जल्द ही ये शो कास्ट किया जाएगा।

 

पहली बार रोमांस करते नजर आएंगे ईशान और भूमि

The Royals
The Royals
इस सीरीज (The Royals) में ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर पहली बार एक साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे। ‘द रॉयल्स’ के टीजर की शुरुआत में ईशान खट्टर को एक दूल्हे के रूप में दिखाया गया है, जो प्रिंस चार्मिंग की तरह नजर आ रहे हैं। इसके बाद फ्रेम में भूमि पेडनेकर की एंट्री होती है, और इस सीरीज में उनका और ईशान का रोमांस देखने को मिलेगा। ‘द रॉयल्स’ एक रोमांटिक-कॉमेडी है, जिसकी कहानी आधुनिक भारत के एक राजघराने पर आधारित है। इस सीरीज के निर्देशक प्रियंका घोष और नूपुर अस्थाना हैं।

सीरीज में साक्षी तंवर, नोरा फतेही, डिनो मोरिया, मिलिंद सोमन, चंकी पांडे, विहान समत, काव्या त्रेहान, सुमुखी सुरेश, उदित अरोड़ा, लिसा मिश्रा और ल्यूक केनी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसके अलावा, जीनत अमान, जो 1970 और 1980 के दशक की प्रसिद्ध फिल्मों जैसे ‘हरे रामा हरे कृष्णा’, ‘यादों की बारात’ में अपने शानदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं, इस वेब सीरीज में भी एक खास भूमिका निभाएंगी। ‘द रॉयल्स’ वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी।

 

The Royals में हंसी और रोमांस के साथ मिलेगा और भी काफी कुछ

The Royals
The Royals

मेकर्स ने हाल ही में ‘द रॉयल्स’ (The Royals) की कास्ट का ऐलान किया है। इसके साथ ही, उन्होंने कुछ बिहाइंड द सीन्स  की झलकियां भी दर्शकों के साथ साझा की हैं। जारी किए गए वीडियो में साक्षी तंवर, नोरा फतेही, जीनत अमान समेत कई अन्य सितारों की झलक देखने को मिली है। इस शो में रोमांस, सपनों को साकार करने की चाह, और महत्वाकांक्षा के टकराव जैसी कई चीजें दर्शाई जाएंगी।

इस सीरीज (The Royals) की हेड तान्या बामी ने कहा, ”द रॉयल्स मॉडर्न डे का एक अनूठा रॉयल रोमांस है, जिसमें एक से बढ़कर एक कलाकार शामिल किए गए हैं। यह एक रोमांचक और आधुनिक फेयरी टेल की कहानी है, जिसमें हंसी के साथ-साथ तंज भी देखने को मिलेगा। रंगिता और ईशिता नंदी के साथ इस प्रोजेक्ट पर काम करना बहुत मजेदार रहा है। यह हमारा पहला साझा प्रोजेक्ट है।”

कुछ यूजर्स ने की वीडियो की आलोचना

The Royals
The Royals

जैसे ही मेकर्स ने ‘द रॉयल्स’ (The Royals) की स्टार कास्ट की घोषणा की और सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो साझा किया, जिसमें सभी कलाकार अपने-अपने किरदारों में नजर आ रहे हैं, वैसे ही फैंस की उत्सुकता भी काफी बढ़ गई । दर्शक अब इस सीरीज के प्रीमियर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, कुछ यूजर्स ने इस वीडियो की आलोचना भी की है। उनका कहना है कि वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे यह किसी ज्वेलरी का विज्ञापन हो। खैर अब ये देखना दिलचस्प होगा कि सीरीज के प्रीमियर के बाद इसे दर्शकों से कैसा रिस्पॉन्स मिलता है।

अमेरिका के राय बेंजामिन का है भारत से कनेक्शन, सचिन ने की थी उनके पिता कि मदद, आज भी नहीं चुका पाए उनका ऋण