The-Sign-Of-Love-Of-These-10-Famous-Bollywood-Stars-Had-Become-A-Cause-Of-Trouble

5.करीना कपूर (Kareena Kapoor)

Kareena Kapoor
Kareena Kapoor

बॉलीवुड (Bollywood) अदाकारा करीना कपूर (Kareena Kapoor) की खूबसूरती पर भी लव बाइट का निशान देखा गया था। करीना कपूर जब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थी, तभी उन्होंने एक बार व्हाइट कलर की बैकलेस ड्रेस पहनी थी। इस ड्रेस में करीना की पीठ पर बने लव बाइट के निशान मीडिया के कैमरों में कैद हो गए थे। हालांकि करीना ने अपने बालों से इसे छिपाने की कोशिश की थी, लेकिन कैमरे की नजर से वो बच नहीं पाई थी।