The-Star-Died-Of-Cancer-At-The-Age-Of-38-Who-Was-Priya-Marathe-Who-Was-Ankita-Lokhandes-Special-Friend

Priya Marathe: टेलीविजन इंडस्ट्री से एक बार फिर दुखद खबर सामने आई है। मशहूर अभिनेत्री प्रिया मराठे (Priya Marathe) ने मात्र 38 वर्ष की उम्र में कैंसर से जंग हारकर दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी मौत की खबर से मराठी और हिंदी दोनों ही टीवी जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

कौन थी Priya Marathe?

Priya Marathe
Priya Marathe

प्रिया मराठे (Priya Marathe) का जन्म 23 अप्रैल 1987 को हुआ था। उन्होंने करियर की शुरुआत मराठी धारावाहिकों से की थी और अपनी मेहनत व अभिनय के दम पर एक अलग पहचान बनाई। मराठी सीरियल ‘या सुखानो या’ और ‘चार दिवस सासुचे’ से उन्होंने घर-घर में नाम कमाया। बाद में वे हिंदी टीवी इंडस्ट्री का भी अहम चेहरा बनीं।

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग – इजरायल का अब तक का सबसे बड़ा वार, हूती सरकार के पीएम और कैबिनेट के मंत्री मारे गए

अंकिता लोखंडे की थी खास दोस्त

प्रिया (Priya Marathe) को असली लोकप्रियता तब मिली जब उन्होंने जी टीवी के सुपरहिट शो ‘पवित्र रिश्ता’ में अंकिता लोखंडे की ऑन-स्क्रीन बहन वर्षा का किरदार निभाया। यह सीरियल सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे जैसे सितारों की वजह से पहले से ही चर्चित था और उसमें प्रिया की दमदार अदाकारी ने उन्हें दर्शकों का चहेता बना दिया। अंकिता लोखंडे के साथ उनकी दोस्ती पर्दे से बाहर भी बरकरार रही।

इन धारावाहिकों में कर चुकी है काम

‘पवित्र रिश्ता’ के अलावा प्रिया (Priya Marathe) ने ‘कसम से’, ‘बड़े अच्छे लगते हैं’, ‘साथ निभाना साथिया’, और कई मराठी-हिंदी धारावाहिकों में यादगार भूमिकाएं निभाईं। साथ ही उन्होंने कॉमेडी शो और फिल्मों में भी अपनी प्रतिभा दिखाई। वे मराठी फिल्म ‘ती आणि इतर’ और हिंदी फिल्म ‘हमने जीना सीख लिया’ में भी नजर आईं।

2012 में रचाई थी शादी

2012 में प्रिया (Priya Marathe) ने अभिनेता शांतनु मोघे से विवाह किया, जो वरिष्ठ अभिनेता श्रीकांत मोघे के बेटे हैं। दोनों का जीवन सुखमय चल रहा था, लेकिन अचानक कैंसर जैसी गंभीर बीमारी ने उनकी जिंदगी को थाम लिया। लंबे समय से बीमारी से लड़ने के बाद 31 अगस्त 2025 को उन्होंने अंतिम सांस ली।

उनकी मौत से टीवी जगत के कई सितारों ने शोक जताया है। खासतौर से अंकिता लोखंडे बेहद भावुक हैं, क्योंकि उन्होंने एक करीबी दोस्त और बहन जैसी इंसान को खो दिया।

यह भी पढ़ें: कितने पैसे वाली हैं तान्या मित्तल? 24 घंटे बॉडीगार्ड से घिरी रहती हैं, महाकुंभ में बचाई थी 100 लोगों की जान

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...