The Star Disappeared From The Film World And Came On The Road
The star disappeared from the film world and came on the road

Film: बॉलीवुड में कई कलाकार ग्लैमर की चाह में आते हैं और भीड़ में खो जाते हैं. 80 और 90 के दशक के ये लोकप्रिय अभिनेता की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. कभी बड़े पर्दे पर राज करने वाले ये कलाकार आज गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं और टैक्सी चलाकर अपना दिन गुजार रहे हैं. तो चलिए इसी बीच आगे जानते हैं कौन है ये एक्टर?

शुरूआत रही शानदार

Actor Raj Kiran
Actor Raj Kiran

राज किरण ने अपना सफ़र रंगमंच से शुरू किया था. जल्द ही उन्हें फ़िल्मों में भी काम मिलने लगा. उन्होंने फिल्म (Film) “कर्मा”, “बसेरा”, “करण अर्जुन” जैसी हिट फ़िल्मों से अपनी पहचान बनाई. उनके गंभीर और सधे हुए अभिनय को दर्शकों ने खूब पसंद किया. धीरे-धीरे फ़िल्मों के प्रस्ताव कम होने लगे. नए चेहरों के आने से उन्हें पीछे हटना पड़ा. निजी समस्याओं और करियर की चुनौतियों ने उन्हें तोड़ दिया. एक समय ऐसा आया जब राज किरण ने फ़िल्मी दुनिया से पूरी तरह दूरी बना ली.

Also Read…इंसान ही नहीं अब कुत्तों को भी इस जुर्म के लिए होगी उम्रकैद, सरकार ने सुनाया फैसला

कहाँ गम हुए Actor?

एक ज़माना था जब राज किरण की फिल्मों में खूब डिमांड थी, लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब उन्हें काम के लिए संघर्ष करना पड़ा. सुनने में तो यह भी आया कि उनके परिवार ने धोखे से उनकी सारी संपत्ति हड़प ली और उन्हें सड़क पर छोड़ दिया. एक तरफ उन्हें फिल्म (Film) इंडस्ट्री से बेइज्जती झेलनी पड़ी और फिर परिवार से धोखा. राज किरण ये सब बर्दाश्त नहीं कर पाए और मानसिक अवसाद का शिकार हो गए. इस दौरान उन्होंने खुद को सभी से दूर कर लिया. इसके बाद लोगों को उनके बारे में कुछ पता नहीं चला.

टैक्सी चलाकर गुजार रहें जिंदगी

ऋषि कपूर और राज किरण ने कई फिल्मों में साथ काम किया था. इसके अलावा, वे अच्छे दोस्त भी थे. जब राज किरण के निधन की खबर आई, तो ऋषि कपूर को यकीन ही नहीं हुआ. वह अभिनेता की तलाश में निकल पड़े. इसी दौरान उनकी मुलाक़ात राज किरण के बड़े भाई गोविंद मेहतानी से हुई और उन्होंने अभिनेता का पता लगाया. 2011 में ऋषि कपूर को उनके बारे में पता चला और उन्हें पता चला कि राज किरण अमेरिका के एक पागलखाने में हैं.

सालों पहले दीप्ति नवल ने भी राज किरण को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया था और बताया था कि उन्होंने एक्टर को अमेरिका में टैक्सी चलाते हुए देखा था. बॉलीवुड इंडस्ट्री जितनी बाहर से चमकदार है, उतनी ही इसके अंदर कई कहानियां छिपी हैं. कुछ कहानियां कामयाबी की हैं, तो कुछ ऐसी हैं जिनके मायने दर्द हैं.

Film से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...