Akshara Singh: भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह (Akshara Singh) पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है, क्योंकि अदालत ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है। दरअसल मामला 6 साल पुराना है। जब खगड़िया में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। इसमें अक्षरा सिंह के नहीं आने से भारी बवाल हुआ और उपद्रव और हिंसा में लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ था। इस मामले में कोर्ट ने अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है।
2018 का है मामला
बता दें, अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के खिलाफ मुकदमा लड़ रहे वकील अजिताभ सिन्हा के मुताबिक मामला 2018 का है। खगड़िया के जेएनकेटी मैदान में स्थानीय शहीद हुए जवान किशोर कुमार मुन्ना की याद में एक कार्यक्रम का आयोजन चंदा इकट्ठा करके किया गया था। कार्यक्रम के पहले अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने वीडियो मेसेज सोशल मीडिया पर जारी करते हुए भीड़ को जेएनकेटी स्टेडियम आने को आमंत्रित किया था।
2020 में खारिज कर दी गई थी जमानत याचिका
कार्यक्रम में अक्षरा सिंह (Akshara Singh) को शामिल होना था लेकिन वो नहीं आईं। अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के नहीं आने पर जमकर बवाल मचा और भारी उपद्रव के कारण एक तरफ जहां टेंट पंडाल और कुर्सियों को क्षति पहुंची, वहीं भगदड़ में कई लोग जख्मी भी हुए थे। इस मामले को लेकर टेंट संचालक शुभम कुमार ने खगड़िया व्यवहार न्यायालय में एक मुकदमा अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के खिलाफ दर्ज कराया था। वहीं 12 मार्च 2020 को खगड़िया की एडीजे पंचम की अदालत ने अक्षरा सिंह (Akshara Singh) की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था।
मुंबई स्तिथ पते पर भेजा गया वारंट
न्यायालय सूत्रों की मानें तो न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी हिम शिखा मिश्रा ने मामले को सही पाते हुए, इसमें 6 सितंबर, 2024 को गैर जमानती वारंट जारी करने का आदेश दिया। बता दें कि अब अक्षरा सिंह (Akshara Singh) की गिरफ्तारी का आदेश जारी किया गया है। ऐसे में अक्षरा सिंह (Akshara Singh) की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। अदालत ने अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के खिलाफ उनके मुंबई वाले पते पर वारंट भेजा है।
1990 की वो फिल्म जिससे अनिल कपूर रातों-रात बन गए थे सुपस्टार, लेकिन अमिताभ बच्चन ने दिया था ठुकरा