The Tv Industry Is Mourning The Actor-Demise

Actor Demise : नए साल को शुरू हुए करीब आधा महीना गुजर चुका है। लेकिन इस नए साल में खुशियों की जगह सिर्फ मातम मनाया जा रहा है। साल के शुरुआत से ही किसी के साथ एक्सीडेंट तो किसी के निधन की खबरें सुनाई दे रही है। ऐसे में दो दिन पहले ही एक भोजपुरी एक्टर का निधन हुआ तो अब एक और निधन (Actor Demise) की खबर सामने आ रही है। जिन्होंने एक रोड़ एक्सीडेंट में अपनी जान गंवा दी है।

टीवी एक्टर की हुई रोड़ एक्सीडेंट में मौत

Actor Demise

टीवी इंडस्ट्री से एक दुखद खबर आई है और कहा जा रहा है की एक्टर अमन जायसवाल की सड़क हादसे में मौत (Actor Demise) हो गई है। अमन 23 साल के थे और ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ में अपने किरदार के लिए मशहूर थे। यह हादसा जोगेश्वरी हाईवे पर उस वक्त हुआ जब वह ऑडिशन देने जा रहे थे। उनकी बाइक को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। एक्टर के एक दोस्त ने जानकारी दी की अमन शूटिंग से घर लौट रहे थे। मुंबई के जोगेश्वरी हाईवे पर उनकी बाइक को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे के वक्त एक्टर बाइक पर ही थे।

ऑडिशन देने जा रहे एक्टर अमन का निधन

Actor Demise

अमन के दोस्त अभिनेश मिश्रा के मुताबिक एक्टर को अस्पताल ले जाया गया। जहां हादसे के आधे घंटे बाद उनकी मौत (Actor Demise) हो गई। अमन जायसवाल टीवी शो धरतीपुत्र नंदिनी में अपने काम के लिए मशहूर थे। रिपोर्ट के मुताबिक धरतीपुत्र नंदिनी सीरियल के राइटर धीरज मिश्रा ने एक्टर की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, अमन ऑडिशन देने जा रहे थे और उसी दौरान जोगेश्वरी हाईवे पर उनकी बाइक को एक ट्रक ने टक्कर मार दी।

एक्टर के निधन से साथी कलाकार सदमे में

Actor Demise

सड़क हादसे के बाद एक्टर को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हादसे के आधे घंटे बाद ही उनकी मौत हो गई। अमन के जाने से उनके सीरियल की पूरी टीम सदमे में है। अमन के दोस्त अभिनेश मिश्रा ने एक बयान में कहा कि ‘जैसे ही हादसे की जानकारी मिली, उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहां पहुंचने के आधे घंटे बाद उनकी मौत (Actor Demise) हो गई।’ इस हादसे से उनके साथी कलकर भी काफी सदमे है। हर कोई उनकी आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना कर रहा है।

23 वर्षीय अमन ने किया कई शो में काम

Actor Demise

अभी तक एक्टर के परिवार की तरफ से उनके निधन (Actor Demise) पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। अमन जायसवाल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाले थे। उनकी उम्र महज 23 साल थी। एक्टर ने साल 2023 में ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ में पहली बार लीड रोल निभाया था। इससे पहले अमन ‘उड़ारियां’ और ‘पुण्यश्लोक अहिल्याबाई’ जैसे टीवी शोज में सपोर्टिंग रोल निभा चुके हैं।

यह भी पढ़ें : करोड़ों कमाने के बाद भी जमीन से जुड़े हैं रिंकू सिंह, इस दलित लड़की से कर रहे हैं शादी