The Villain Who Gave Recognition To Amitabh Bachchan Left The World At The Age Of 37
The villain who gave recognition to Amitabh Bachchan left the world at the age of 37

Amitabh Bachchan: हिंदी सिनेमा के 100 साल के इतिहास में न जाने कितने सितारे आए और गए। कुछ बॉलीवुड के गलियारों में हमेशा के लिए ज़िंदा रह गए, तो कुछ ख़ास होते हुए भी गुमनाम रह गए. लेकिन बॉलीवुड की गलियों में कई खूंखार खलनायक हुए, जिनका खौफ पर्दे से उतरकर दर्शकों के दिलों में बस जाता और फिर समय के साथ लोग उन्हें भूल जाते. तो इसी बीच आइए जानें कौन है वो खलनायक जिसने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को पहचान दिलाई?

इस एक्टर ने दिलाई बिग बी को पहचान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

माणिक ईरानी ने फिल्मों में स्टंटमैन के तौर पर काम करना शुरू किया था। शुरुआत में वह हीरो के बॉडी डबल के तौर पर काम करते थे. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि ‘माणिक ईरानी, जो हमेशा एक ‘चालाक खलनायक’ बनकर लोगों को डराते थे. यह भी कहा जाता है कि अगर मुझे उनका साथ न मिलता तो मैं कभी सुपरस्टार नहीं बन पाता.’ 70 और 80 के दशक में यह खूंखार खलनायक बॉलीवुड में ‘बिल्ला’ के नाम से मशहूर हुआ.

बहुत कम लोग जानते हैं कि उन्होंने अमिताभ बच्चन की हिट फिल्म ‘डॉन’ में उनके बॉडी डबल के तौर पर सारे स्टंट किए थे. माणिक अमिताभ से थोड़े लंबे थे, इसलिए उन्हें बिग बी के बॉडी डबल के तौर पर सारे स्टंट करने में कभी कोई दिक्कत नहीं हुई.

Also Read…रोहित शर्मा ने वनडे से भी किया संन्यास का फैसला, इस वजह से छोड़ दिया क्रिकेट

इन फिल्मों में किया काम

Manik Irani
Manik Irani

आपको बता दें कि इतना सब होने के बाद भी ‘डॉन’ सुपरहिट साबित हुई, हर कोई अमिताभ की तारीफ कर रहा था, लेकिन माणिक के काम के लिए किसी ने एक शब्द नहीं कहा और न ही उन्हें फिल्म में क्रेडिट मिला. जबकि माणिक ईरानी ने भी ‘कालीचरण’, ‘त्रिसूल’, ‘डॉन’, ‘विश्वनाथ’, ‘मिस्टर नटवरलाल’, ‘शान’, ‘सिलसिला’, ‘नास्तिक’ और ‘मंगल पांडे’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया और उनका किरदार आज भी लोगों के जहन में है. इसके बाद माणिक ईरानी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ फिल्म ‘त्रिशूल’ में नज़र आए. इस फिल्म में उन्होंने अमिताभ की खूब पिटाई भी की।

इस वजह से हुई मौत

लेकिन, माणिक ईरानी की शराब की लत ने उन्हें बर्बाद कर दिया. उन्हें इसकी लत तब लगी जब वो जीते जी अपने बेटे की अर्थी उठा रहे थे. दरअसल, ऐसा कहा जाता है कि जब उनकी पत्नी उन्हें छोड़कर चली गईं तो उन्होंने अकेले ही अपने प्यारे बेटे का पालन-पोषण किया, लेकिन अचानक उनके बेटे की तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई. इसी गम में उन्होंने शराब पीना शुरू कर दिया. वह दिन-रात नशे में रहते थे. कहा जाता है कि ज़्यादा शराब पीने की वजह से ही उनकी मौत हुई।

Amitabh Bachchan से जुड़ी सभी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...