The-Wait-Of-The-Fans-Is-Over-The-Release-Date-Of-Kantara-Chapter-1-Has-Been-Announced
the-wait-of-the-fans-is-over-the-release-date-of-kantara-chapter-1-has-been-announced

Kantara: साउथ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कंतारा (Kantara) लीजेंड चैप्टर 1’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। यह फिल्म 2022 में ‘कंतारा’ का अगला भाग है. अब मेकर्स ने कंटारा चैप्टर 1 से जुड़ा एक बड़ा अपडेट शेयर किया है।

जिसके बाद फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ गया है। तो चलिए इसी बीच आगे जानते हैं कि कंटारा चैप्टर 1 कब रिलीज़ होगी?

कब रिलीज होगी मूवी?

‘कंतारा (Kantara) चैप्टर-1’ इसी साल 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म के बाद, मास्टरमाइंड ऋषभ शेट्टी ने ‘कंतारा’ के प्रीक्वल में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस फिल्म में 500 से अधिक ट्रेन फाइटर्स, 3000 लोगों की विशाल कास्ट, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों के साथ फिल्माए गए अद्भुत एक्शन दृश्य देखने को मिलेंगे।

Kantara: Chapter 1 में क्या है खास?

‘कंतारा (Kantara) चैप्टर 1’ भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बनने के लिए पूरी तरह तैयार है। होम्बले फिल्म्स ने हाल ही में इस फिल्म का मोस्ट अवेटेड मेकिंग वीडियो रिलीज़ किया है, जिसने दर्शकों के बीच उत्साह की लहर पैदा कर दी है.

इस मेगाफिल्म की शूटिंग लगभग 250 दिनों तक चली और निर्देशकों की टीम ने इसे बनाने के लिए तीन साल तक अथक परिश्रम किया। इस प्रोजेक्ट पर हज़ारों लोगों ने अथक परिश्रम किया और यह वीडियो उस समर्पण और जुनून को सलाम करता है जिसके साथ यह फिल्म बनाई गई।

क्या बोले प्रोड्यूसर विजय किरगंदूर?

होम्बले फिल्म्स के संस्थापक और निर्माता विजय किरागंदूर ने कहा, “कंटारा: (Kantara) चैप्टर 1″ हमारी अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना है। शूटिंग की अवधि, टीम का आकार और विज़ुअल स्केल, सब कुछ पहले से कहीं ज़्यादा बड़ा है।” लेकिन इससे भी बढ़कर, यह फिल्म हमारी भावनाओं से जुड़ी है, यह भारत की सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने की दिशा में हमारा प्रयास है।

Also Read…शोएब मलिक के बाद अब ये पाकिस्तानी स्टार भी निकला बेवफा, लीक हुईं प्राइवेट PHOTOS से मचा बवाल”

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...