Hrithik Roshan: बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन का नाम टैलेंटेड एक्टर्स की लिस्ट में आता है। उनकी एक्शन फिल्मों को देखना फैंस खूब पसंद करते हैं। हालांकि, ऋतिक और उनके फैंस के लिए साल 2025 बेहद खास होने वाला है। बता दें कि इस साल एक्टर अपनी दो फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार हैं। इसके अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उनकी डॉक्यू सीरीज स्ट्रीम करने वाली है। चलिए आपको बताते हैं ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की उन फिल्मों के बारे में।
1.वॉर 2
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म वॉर 2 रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। ये फिल्म स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले यानी 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में ऋतिक के साथ कियारा आडवाणी और जूनियार एनटीआर नजर आएंगे। ये एक एक्शन ड्रामा फिल्म होगी। रिपोर्ट के मुताबिक अभी फिल्म का वाईआरएफ में प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है, जिसमें क्लाइमेक्स को डिजाइन किया जा रहा है। कलाइमेक्स का एक हिस्सा मुंबई में शूट किया जाएगा, जबकि दूसरा हिस्सा कहीं और शूट करने की संभावना है।
2.कृष 4
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने फिल्म कृष से अपनी एक अलग पहचान बनाई है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 3 बार धमाल मचा चुकी है। वहीं अब ऋतिक कृष 4 के लिए भी अपनी कमर कस रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक वॉर की शूटिंग पूरी करने के बाद 2025 की गर्मियों में कृष 4 की शूटिंग शुरू करेंगे। इस फिल्म का निर्देशन अग्निपथ फिल्म के निर्माता करण मल्होत्रा करेंगे और ऋतिक के पिता राकेश रोशन इसे प्रोड्यूस करेंगे।
3.अल्फा
पठान, टाइगर और वॉर सीरीज के बाद, यशराज फिल्म्स अपने स्पाई यूनिवर्स फिल्म अल्फा की तैयारी कर रहा है। फिल्म की शूटिंग जारी है। इस फिल्म में आलिया भट्ट और शरवरी वाघ एक रॉ एजेंट के किरदार में नजर आएंगी। वहीं इस फिल्म में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का एजेंट कबीर के रूप में एक कैमियो भी होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म 25 दिसंबर के दिन रिलीज होगी।
4.द रोशन्स
इन फिल्मों के अलावा ऋतिक नेटफ्लिक्स की डॉक्यू-सीरीज द रोशन्स में भी नजर आएंगे। ये डॉक्यू-सीरीज 17 जनवरी के दिन ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। इसमें ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), उनके पिता राकेश रोशन और उनके दादा राजेश रोशन के बारे में बताया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Shark Tank इंडिया सीजन 4 का धमाकेदार आगाज, जानें कब और कहां देख सकते हैं बिजनेस आइडिया की दुनिया