Posted inक्रिकेट

5 भारतीय क्रिकेटर्स हैं जो हैं बहुत गरीब परिवारों से, आज भी रहते हैं आम इंसान की तरह 

There-Are-5-Indian-Cricketers-Who-Come-From-Poor-Families

Indian Cricketers: भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जिन्होंने करीब से गरीबी देखी हैं, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. संघर्षों से गुजरते हुए कड़ी मेहनत की, और करोड़पति बन गए. हालांकि, अमीरी आने के बाद भी ये स्टार खिलाड़ी (Indian Cricketers) शोहरत में अंधे नहीं हुए हैं, बल्कि आज के वक्त में भी वह अपनी संस्कृति को नहीं भूले हैं. अपने शेड्यूल से फ्री होते ही अपने परिवार के साथ आम इंसान की तरह जिंदगी बिताते हैं. चलिए तो जानते हैं, कौन है ये खिलाड़ी ? 

1.रवींद्र जडेजा

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के पिता एक निजी कंपनी में चौकीदारी का काम करते थे. जडेजा की पिता की सैलरी 10-15 हजार थी. हालांकि सफल क्रिकेटर बनने के बाद रवींद्र जडेजा (Indian Cricketers) करोड़पति बन गए. अब के समय में उनके पास पैसों की कमी नहीं है. इसके बावजूद वह क्रिकेट से फ्री होने के बाद अपना सारा समय आम इंसान की तरह बिताते हैं. इस दौरान जड्डू को उनके घोंड़ों की सवारी करते हुए देखा जाता है.

2. दीपक चाहर

दीपक चाहर के पिता लोकेंग्र सिंह चाहर भारती वायु सेना में तैनात थे. लेकिन अपने बेटे को क्रिकेटर बनाने की चाह में उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी थी. हालांकि, खास बात यह है कि दीपक चाहर सफल क्रिकेटर (Indian Cricketers) होने के बाद भी मामूली इंसान की तरह जिंदगी बिताते हैं. मशहूर खिलाड़ियों में शामिल दीपक अपनी पुरानी संभ्यता से जुड़े हुए है.

3. एमएस धोनी

एमएस धोनी का बचपन से ही क्रिकेटर बनने का सपना था. लेकिन गरीब परिवार से होने की वजह से उन्होंने दूसरी राह चुन ली थी. लेकिन एक पल ऐसा आया, जब उन्हें अहसास हुआ कि उन्हें क्रिकेटर ही बनना है. धोनी (Indian Cricketers) के पिता पान सिंह धोनी, रांची में एक कंपनी में प्रबंधन पद पर तैनात थे. मीडिया क्लास से ताल्लुक रखने वाले धोनी अब करोड़पति है. हालांकि, आईपीएल को छोड़कर धोनी पूरे साल आम इंसान की तरह जीते हैं. खाली वक्त में माही महेंद्र सिंह धोनी खाली समय में रांची स्थित अपने 44 एकड़ के फार्महाउस में ऑर्गेनिक खेती, गाड़ियो, बाइक्स की मरम्मत, और पालतू कुत्तों के साथ समय बिताते हैं.

4. भुवनेश्वर कुमार

भारतीय क्रिकेट की दुनिया के सफल मीडियम पेसर भुवनेश्वर कुमार (Indian Cricketers) गरीब परिवार से हैं. उनका परिवार उत्तर प्रदेश के मेरठ में रहता था. लेकिन भुवी के करियर में उनके पिता और बहन ने पूरी मदद की. बेशक से अब भुवनेश्वर के पास पैसों की कमी नहीं है, इसके बावजूद वह अपनी संस्कृति से जुड़े हुए हैं.

5. उमेश यादव

भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव (Indian Cricketers) के पिता एक कोयला खदान में काम करते थे. उमेश बड़े होकर पुलिस अधिकारी बनना चाहते थे. लेकिन उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और वह भारत से सुपरस्टार गेंदबाज बन गए. शोहरत के बावजूद उमेश यादव बर्ताव से बेहद साधारण हैं. अपने परिवार के साथ साधारण इंसान की तरह जिंदगी जी रहे हैं.

टीम इंडिया को छोड़ अब इस टूर्नामेंट में खेलेंगे केएल राहुल, सामने आई डेट

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...