Abhishek Bachchan: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन एक ऐसी जोड़ी है जिसे बी टाउन की सबसे पाउरफुल जोड़ी माना जाता है। 16 साल के लंबे वैवाहिक जीवन के दौरान इन दोनों ने काफी उतार चढ़ाव देखें हैं। लेकिन दोनों ने कभी भी अपने बीच के मामलों के बारे में किसी तीसरे को भनक तक नहीं होने दी। कैमरे के आगे जब भी दोनों सामने आए तो एक दूसरे की केयर और इज्जत करते हुए ही नजर आए।
लेकिन कई दिनों से दावा किया जा रहा है कि इन दोनों के बीच अनबन चल रही है, जिसके कारण ऐश और अभिषेक का प्यारा रिश्ता खत्म होने की कगार पर है। हालांकि अभी तक इस दंपत्ति की ओर से इस संबंध में कोई बयान सामने नहीं आया है। लेकिन इसी बीच ऐश का एक पुराना बयान वायरल हो रहा है जिसमें वो बता रही हैं कि हर रोज अभिषेक उनसे लड़ते रहते हैं।
ऐश से झगड़ा करते हैं Abhishek Bachchan
ऐश और अभिषेक (Abhishek Bachchan) के बीच चल रही लड़ाई की खबरों के बीच ऐश का जो वीडियो वायरल हो रहा है वो साल 2010 का है जब ऐश ने योग इंडिया को एक इंटरव्यू दिया था। इंटरव्यू के दौरान ऐश कहती हैं कि अभिषेक उनसे हर रोज लड़ते और झगड़ते रहते हैं। हालांकि ऐश द्वारा ये बयान देने के तुरंत बाद अभिषेक की प्रतिक्रिया सामने आती है और वो इसे झगड़ा नहीं बल्कि ‘असहमति’ बताते हैं। अभिषेक कहते हैं कि वो किसी प्रकार के झगड़े नहीं होते, बल्कि दो लोगों के बीच होने वाली ‘असहमति’ होती है। साथ ही इस दौरान अभिषेक कहते हैं कि वो इन असहमतियों को गंभीरता से नहीं लेते क्योंकि अगर जिंदगी में ये नहीं रहेंगी को जिंदगी बोरिंग हो जाएगी।
झगड़े के बाद Abhishek Bachchan मांगते हैं माफी
इसी दौरान अभिषेक (Abhishek Bachchan) ये भी बताते हैं कि हर बार वही ऐश से माफी मांगते हैं। इस दौरान अभिषेक बच्चन कहते हैं “लड़ाई के बाद मैं सो नहीं पाता हूं ,इसलिए गलती किसी की भी हो माफी मुझे ही मांगनी पड़ती है। सभी पुरूषों के बचाव में मैं आपसे कहना चाहता हूं कि, आधा समय तो हम माफी मांगते हुए यही कारण बताते हैं कि हमें बहुत नींद आ रही है और हमें जल्दी से बिस्तर पर जाना है। साथ ही एक बात हमेशा याद रखें ही महिलाएं ही हमेशा सही होती हैं और बेस्ट होती हैं, जितनी जल्दी पुरुष इस बात को मान लेंगे ये उनके लिए उतना ही बेहतर होगा।
Abhishek Bachchan और ऐश के बीच आ गई है दरार?
यूं तो अभिषेक (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है। पूरे बच्चन परिवार से ऐश्वर्या को खूब सारा प्यार मिलता है। लेकिन कुछ ही महीनों से खबरें आ रही हैं कि बच्चन परिवार और ऐश के बीच कुछ विवाद चल रहा है। पहले तो अपने जन्मदिन के खास मौके पर ऐश्वर्या राय का बच्चन परिवार से दूर होना और फिर उसके बाद अभिषेक बच्चन को इंगेजमेंट की अंगूठी के बिना स्पॉट किया जाना लोगों के दिलों में शक पैदा करता है। साथ ही इन अलग होने की खबरों का खंडन नहीं करना भी यही इशारा कर रहा है कि ये कपल अब जल्द ही अलग होने की घोषणा कर सकता है।