Atif Aslam: पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम को लेकर खबर आ रही है कि वह 7 साल बाद बॉलीवुड में कम बैक करने जा रहे हैं। पापुलर सिंगर आतिफ असलम (Atif Aslam) के कमबैक को लेकर जबरदस्त बवाल होता दिख रहा है। इसके पहले टी-सीरीज को नोटिस भेजकर यूट्यूब चैनल से पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम के गानों को हटाने के लिए कहा गया था। वहीं अब राज ठाकरे (Raj Thakre) की पार्टी एमएनएस (MNS) के सिनेमा विग अध्यक्ष अमेय खोपकर (Amay Khopkar) की चेतावनी से हलचल मच गई है।
राज ठाकरे की पार्टी ने Atif Aslam को दी धमकी
राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस आतिफ असलम (Atif Aslam) के कमबैक को लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री पर एक बार फिर भड़क गई है। एमएनएस (MNS) पार्टी के सिनेमा विंग अध्यक्ष अमेय खोपकर ने बयान जारी करते हुए चेतावनी दी कि बॉलीवुड समेेत स्थानीय भाषाओं की फिल्म निर्माता पाकिस्तानी कलाकारों को सपोर्ट ना करें। अमेय खोपकर अपने सोशल मीडिया पर भी इस मामले को लेकर अपडेट शेयर किया है।
अमेय खोपकर ने दी चेतावनी
कुछ बॉलीवुड निर्माता ने पहले ही पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम (Atif Aslam) को अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स का ऑफर दिया है और अरिजीत सिंह (Arijit Singh) भी आतिफ असलम का सपोर्ट करते हैं नजर आ रहे हैं। लेकिन ये बात अमेय खोपकर को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही। इन सबके बीच राज ठाकरे की पार्टी ने चेतावनी देते हुए बयान जारी किया ‘कि जो लोग कोर्ट के फैसले के आधार पर कमर कस रहे हैं उन्हें उनकी जगह दिखाने की जरूरत है।
यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमें खुद को दोहराने की जरूरत है फिर भी मैं इसे एक बार फिर स्पष्ट कर दूं यहां पाकिस्तानी कलाकारों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं मैं भारत हर भाषा की इंडस्ट्री को चुनौती देता हूं कि फिर अपने प्रोजेक्ट में किसी पाकिस्तानी कलाकार को शामिल न करें इस चुनौती को ना स्वीकार करने की गलती ना करें। जय हिंद
आतिफ असलम के बारे में
बता दें कि आतिफ असलम (Atif Aslam) के गाने भारत में काफी लोकप्रिय है। इस पाकिस्तानी गायक ने ‘बस एक पल’ ‘रेस 2’ और ‘बदलापुर’ समेेत कई बॉलीवुड फिल्मों के गानों को अपनी आवाज दी। आतिफ के अलावा उदित नारायण और अमित मिश्रा भी फिल्म एलएसओ 90 में गाना गाने वाले हैंं।
ये भी पढ़ें: Shreyas Iyer Biography: श्रेयस अय्यर बायोग्राफी इन हिंदी, उम्र, रिकॉर्ड, गर्लफ्रेंड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य
तीसरे टेस्ट से पहले आई बड़ी खुशखबरी, सभी मैच खेलते नजर आएंगे ऋषभ पंत, खुद कोच ने किया खुलासा