There Is A Rift In Amitabh Bachchan-Jaya'S Relationship, They Are Ready To Get Divorced In Old Age

Amitabh Bachchan: टीवी का फेमस  सीरियल ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ ने लोगों के दिलों-दिमाग पर कब्जा करना शुरू कर दिया है। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ टीआरपी लिस्ट में भी धीरे-धीरे कब्जा जमाने लगा है। इस शो में आए कंटेस्टेंट्स अमिताभ बच्चन के सवालों का तो जवाब देते ही हैं, साथ ही अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी बातें भी साझा करते हैं। लेकिन ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ (Kaun Banega Crorepati 16 ) के हाल ही के एपिसोड में एक कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan ) से ही निजी सवाल पूछ लिया। आपको बता दें, कंटेस्टेंट का ये सवाल जया बच्चन से जुड़ा था, जिसपर बिगबी ने भी मजाकिया अंदाज में जवाब दिया।

कंटेस्टेंट ने बिगबी से ही पूछ लिया सवाल

बेटे- बहू के बाद अब अमिताभ-जया के रिश्ते में आई दरार, बुढ़ापे में तलाक लेने को हैं तैयार, सामने आई बड़ी वजह

‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ (Kaun Banega Crorepati 16) की कंटेस्टेंट सुमित्रा दिनेश ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से उनकी निजी जिंदगी को लेकर ही सवाल कर दिया। आपको बता दें, सुमित्रा ने पूछा कि क्या कभी जया बच्चन उनसे इस बात की शिकायत करती हैं कि आप उनके साथ वक्त नहीं बिताते और लगातार केबीसी की शूट में ही लगे रहते हैं? कंटेस्टेंट के इस सवाल पर अमिताभ बच्चन हंस पड़े। उन्होंने अपने जवाब में कहा, “ओह्हो क्या बताएं? ये जो पारिवारिक प्रश्न पूछ लेते हैं ना यहां आकर, उसमें हमको बड़ा कष्ट होता है।” कंटेस्टेंट के इसी सवाल पर अमिताभ बच्चन ने वो दिन भी याद किये, जब उन्हें एक ही दिन में तीन-तीन शिफ्ट करनी पड़ती थी। इस चक्कर में उन्हें परिवार संग बिताने के लिए वक्त नहीं मिलता था।

बिग बी ने पुराने दिनों को किया याद

बेटे- बहू के बाद अब अमिताभ-जया के रिश्ते में आई दरार, बुढ़ापे में तलाक लेने को हैं तैयार, सामने आई बड़ी वजह

‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ (Kaun Banega Crorepati 16) में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा, “कई साल बीत गए और हम आ गए फिल्म उद्योग में। इधर काम करना शुरू कर दिया। हमारा काम जो था वो तीन-तीन शिफ्ट में होता था। सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक एक फिल्म की शिफ्ट। 2 बजे से रात के 10 बजे तक दूसरी अलग फिल्म की शिफ्ट और 10 बजे रात से सुबह के 6 बजे तक अगली मूवी की शिफ्ट। हमारे पिताजी ने भी कहा कि बेटा तुम काम बहुत करते हो, जिसपर हम बोले कि बाऊजी पैसा बड़ी मुश्किल से मिलता है।”

Pitru Paksha 2024: 17 या 18 सितंबर, जानिए कब से शुरू है पितृपक्ष, कब होगा पहला श्राद्ध 

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...