There-Is-Mourning-In-Bhatt-Family-Mother-Died-Suddenly-No-Ones-Tears-Are-Stopping

Bhatt family: फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। मशहूर फिल्ममेकर महेश भट्ट और अभिनेत्री आलिया भट्ट के परिवार में मातम पसर गया है। मिली जानकारी के मुताबिक भट्ट परिवार (Bhatt family) की मां का अचानक निधन हो गया।

यह खबर सामने आते ही पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। आलिया भट्ट, पूजा भट्ट और शाहीन भट्ट अपनी मां के निधन की खबर सुनकर गहरे सदमे में हैं। घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया है।

Bhatt family में छाया मातम, मां का अचानक हुआ निधन

Bhatt Family
Bhatt Family

दरअसल मशहूर फिल्मकार विक्रम भट्ट की मां वर्षा भट्ट का शनिवार को 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया। इस खबर ने पूरे भट्ट परिवार (Bhatt family) को गहरे शोक में डाल दिया है। वर्षा भट्ट लंबे समय से बीमार चल रही थीं और पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ी हुई थी। शनिवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।

यह भी पढ़ें: ‘मेरा धर्म इजाजत नहीं देता…’ गणपति बप्पा मोरया ना बोलने पर ट्रोल हुए अली गोनी, अब दिया करारा जवाब

परिवार पर टूटा दुख का पहाड़

इस खबर के सामने आते ही परिवार (Bhatt family) पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। विक्रम भट्ट, उनकी पत्नी श्वेतांभरी भट्ट और बेटी कृष्णा भट्ट इस गम से उबर नहीं पा रहे हैं। आलिया भट्ट, पूजा भट्ट और महेश भट्ट समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। भट्ट परिवार लंबे समय से हिंदी सिनेमा का अहम हिस्सा रहा है।

महेश भट्ट और विक्रम भट्ट जैसे फिल्मकारों ने इंडस्ट्री को कई यादगार फिल्में दी हैं। वर्षा भट्ट भले ही कैमरे के सामने न रहीं हों, लेकिन उन्होंने हमेशा अपने परिवार को मजबूत सहारा दिया। परिवार के सदस्यों का कहना है कि उनकी मां का आशीर्वाद और समर्थन ही उनकी सबसे बड़ी ताकत रहा।

लोग दे रहे श्रद्धांजलि

वर्षा भट्ट (Bhatt family) के निधन की खबर मिलते ही फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। कई सितारों ने सोशल मीडिया पर संवेदनाएं प्रकट कीं और परिवार को शक्ति देने की कामना की। फैंस भी लगातार श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। लोग लिख रहे हैं कि मां का साया जीवन में सबसे बड़ी ताकत होता है और उसका जाना अपूरणीय क्षति है।

सूत्रों के मुताबिक, वर्षा भट्ट का अंतिम संस्कार रविवार को मुंबई में किया जाएगा। इसमें परिवार के सदस्य, करीबी रिश्तेदार और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग शामिल होंगे। इस दुखद पल में पूरा परिवार एकजुट होकर मां को अंतिम विदाई देने की तैयारी में जुटा है।

यह भी पढ़ें: तान्या मित्तल का झूठ बेनकाब? पाकिस्तान का सेट दिखाया ‘घर’ बताकर

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...