Tumbbad: हॉरर फिल्म तुम्बाड को एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। ये फिल्म साल 2018 में रिलीज की गई थी। अब छह साल बाद इसे दोबारा रिलीज किया गया है। री-रिलीज में सोहम शाह एकटर इस फिल्म ने कमाई के मामले में इतिहास रच दिया है। फिल्म को एक बार फिर से दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। हर तरफ इस हॉरर फिल्म के चर्चे हो रहे हैं। हाल ही में सोहम शाह ने तुम्बाड (Tumbbad) की शूटिंग के दौरान एक हैरान करने वाला किस्सा सुनाया है,जब उन्होंने सेट पर पैरानॉर्मल एक्टिविटी महसूस की थी, जिस वजह से बीच-बीच में शूटिंग को रोकना पड़ता था।
Tumbbad के सेट पर काला साया – सोहम शाह
सोहम शाह ने बताया हम 6 साल में फिल्म तुम्बाड (Tumbbad) की शूटिंग को पूरा कर पाए थे। जब हम इसकी शूटिंग कर रहे थे, तब मैंने वहां कुछ अजीबोगरीब महसूस किया था। दरअसल फिल्म में जो बड़ा किला दिखाया है, उसके बाहर रोज उस गांव के लोग थाली में खाना परोस कर गेट के बाहर रख जाते थे। कुछ दिन मैंने ये नोटिस किया और फिर मैंने उनको रोका और कहा ये सब यहां मत करो।
सेट पर होने लगी थी अजीबोगरीब हरकत – सोहम शाह
इसके बाद असली खेल शुरू हुआ, सोहम शाह ने बताया कि हर दिन तुम्बाड (Tumbbad) की शूटिंग के दौरान कुछ न कुछ गड़बड़ होने लगी। कभी सेट पर लाइट टूट जाती तो कभी कोई घायल हो जाता। सब कुछ अटकने लगा, जिसके चलते बीच-बीच में शूटिंग रोकनी पड़ती थी। फिर मैंने दिमाग लगाया और गांव के लोगों को दोबारा से खाना रखने के लिए कहा। तब जाकर सब सही तरीके से चलना शुरू हुआ, वो अनुभव मेरे लिए काफी खतरनाक था। ये बयान सोहम शाह ने हाल ही में रणवीर इल्लाहबादिया के पॉडकास्ट पर दिया है।
अन्य हॉरर फिल्मों से अलग है Tumbbad – सोहम शाह
इंटरव्यू के दौरान सोहम शाह ने तुम्बाड (Tumbbad) को अन्य हॉरर फिल्मों से अलग बताया। उन्होंने फिल्म के अनूठे पहलुओं पर जोर देते हुए कहा कि ये स्त्री और मुंजा जैसी अन्य लोककथा आधारित हॉरर फिल्मों में अलग है। जब उनसे पूछा गया कि कया मैडॉक और हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स को मिली शानदार सफलता को देखते हुए उनके लिए तुम्बाड 2 बनाना आसान होगा, जो एक जैसे थीम पर आधारित हैं? इस पर उन्होंने कहा कि इन कहानियों में काफी अंतर है। तुम्बाड एकमात्र ऐसी फिल्म है, जो दादी-नानी की कहानियों पर आधारित है।
अभिनेता ने आगे कहा, वे दादी-नानी की कहानियां नहीं बना रहे हैं। हमारी कहानी आधुनिक समय पर आधारित नहीं है। हमारी फिल्म उस समय में शुरू और खत्म होती है। हमारे पास एक राक्षस है। एक्टर ने तुम्बाड की दोबारा रिलीज को मिली सफलता पर दर्शकों का आभार जताया।
ये भी पढ़ें: दलजीत कौर पर टूटा दुखों का पड़ा, एक्स हसबैंड निखिल पटेल करने जा रहे हैं दूसरी शादी, एक्ट्रेस को लगा सदमा
विराट कोहली की फिटनेस के आगे फेल हुए केएल राहुल और गिल, फील्डिंग देख कोच भी दंग, VIDEO वायरल