There-Were-Dead-Bodies-Of-Martyrs-In-The-Temple-And-All-Around-When-Sunny-Deol-Cried-Bitterly-Remembering-This-Scene-At-The-Border

Border: सनी देओल ने ‘गदर 2’ से दमदार वापसी करके तहलका मचा दिया था, और अब वह जल्द ही ‘बॉर्डर 2’ में नजर आएंगे। हाल ही इस फिल्म की घोषणा की गई। साल 1997 में आई ‘बॉर्डर’ को जेपी दत्ता ने डायरेक्ट किया था और अब 27 साल बाद फिल्म का सीक्वल बन रहा है। इसी बीच एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें सनी देओल  ‘बॉर्डर’ (Border) के एक सीन को याद कर काफी ईमोशनल हो गए है।

‘Border’ से हटा दिया गया था यह सीन

मंदिर और चारों तरफ शहीदों की लाशें ही लाशें थी... जब बॉर्डर के इस सीन को याद कर फूट-फूटकर रोए सनी देओल
Border

‘बॉर्डर’ (Border) में सनी देओल ने मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी का रोल प्ले किया था और सीक्वल में वह इसी रोल को आगे बढ़ाएंगे। इसी बीच एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें सनी देओल ने ‘बॉर्डर’ के उस सीन के बारे में बताया था, जिसे फाइनल एडिट में फिल्म से हटा दिया गया था। सनी देओल  ने बताया था कि यह उनका फेवरेट सीन था और जब भी उस सीन को पढ़ते तो रो पड़ते थे।

सनी देओल ने रणवीर अलाहाबादिया के पॉडकास्ट में ‘बॉर्डर’ के उस सीन को लेकर कहा था, ‘एक सीन था, जिसे फिल्म में नहीं रखा गया। उसे हटा दिया गया था। जब लड़ाई खत्म हो जाती है तो एंड में मैं मंदिर में जाता हूं, जो वहां लड़ाई वाली जगह बीचोंबीच बना हुआ था। वहां लाइट जल रही है।’

सीन को पढ़ते रो देते थे Sunny Deol

मंदिर और चारों तरफ शहीदों की लाशें ही लाशें थी... जब बॉर्डर के इस सीन को याद कर फूट-फूटकर रोए सनी देओल
Border

सनी देओल ने आगे बताया, ‘वहां मैंने देखा कि जितने भी सैनिक शहीद हुए थे, वो सभी बैठे हैं। मैं उनसे बात करता हूं। किसी से कहता हूं कि तू चिंता मत कर, तेरे घर जाकर छत लगा दी है। किसी से कहता हूं कि तेरी मां से जाकर मिलूंगा। मैं उन्हें बताता हूं कि अब तुम ऐसी जगह हो स्वर्ग में जहां न लड़ाई है और ना ही नफरत। मैं जब भी उस सीन को पढ़ता था तो बहुत रोता था। लेकिन इसे काट दिया गया।’

‘Border’ ने की थी रिकार्ड तोड़ कमाई

मंदिर और चारों तरफ शहीदों की लाशें ही लाशें थी... जब बॉर्डर के इस सीन को याद कर फूट-फूटकर रोए सनी देओल
Border
‘बॉर्डर’ में सनी देओल के अलावा अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी, सुदेश बेरी, जैकी श्रॉफ, पूजा भट्ट, राखी गुलजार, पुनीत इस्सर, कुलभूषण खरबंदा और शरबानी मुखर्जी समेत कई स्टार्स थे। मात्र 10 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित थी। ‘बॉर्डर’ 1997 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। इसने 4 फिल्मफेयर और 3 नेशनल अवॉर्ड जीते थे। फिल्म ने करीब 39 करोड़ रुपये कमाए थे और करीब 3 करोड़ 70 लाख लोग इसे देखने पहुंचे थे।

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...