Border: सनी देओल ने ‘गदर 2’ से दमदार वापसी करके तहलका मचा दिया था, और अब वह जल्द ही ‘बॉर्डर 2’ में नजर आएंगे। हाल ही इस फिल्म की घोषणा की गई। साल 1997 में आई ‘बॉर्डर’ को जेपी दत्ता ने डायरेक्ट किया था और अब 27 साल बाद फिल्म का सीक्वल बन रहा है। इसी बीच एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें सनी देओल ‘बॉर्डर’ (Border) के एक सीन को याद कर काफी ईमोशनल हो गए है।
‘Border’ से हटा दिया गया था यह सीन
‘बॉर्डर’ (Border) में सनी देओल ने मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी का रोल प्ले किया था और सीक्वल में वह इसी रोल को आगे बढ़ाएंगे। इसी बीच एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें सनी देओल ने ‘बॉर्डर’ के उस सीन के बारे में बताया था, जिसे फाइनल एडिट में फिल्म से हटा दिया गया था। सनी देओल ने बताया था कि यह उनका फेवरेट सीन था और जब भी उस सीन को पढ़ते तो रो पड़ते थे।
सनी देओल ने रणवीर अलाहाबादिया के पॉडकास्ट में ‘बॉर्डर’ के उस सीन को लेकर कहा था, ‘एक सीन था, जिसे फिल्म में नहीं रखा गया। उसे हटा दिया गया था। जब लड़ाई खत्म हो जाती है तो एंड में मैं मंदिर में जाता हूं, जो वहां लड़ाई वाली जगह बीचोंबीच बना हुआ था। वहां लाइट जल रही है।’
सीन को पढ़ते रो देते थे Sunny Deol
सनी देओल ने आगे बताया, ‘वहां मैंने देखा कि जितने भी सैनिक शहीद हुए थे, वो सभी बैठे हैं। मैं उनसे बात करता हूं। किसी से कहता हूं कि तू चिंता मत कर, तेरे घर जाकर छत लगा दी है। किसी से कहता हूं कि तेरी मां से जाकर मिलूंगा। मैं उन्हें बताता हूं कि अब तुम ऐसी जगह हो स्वर्ग में जहां न लड़ाई है और ना ही नफरत। मैं जब भी उस सीन को पढ़ता था तो बहुत रोता था। लेकिन इसे काट दिया गया।’