Bollywood के इन सितारों ने कुछ इस तरह मनाया 'धनतेरस', शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
Bollywood के इन सितारों ने कुछ इस तरह मनाया 'धनतेरस', शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

देशभर में 22 अक्टूबर को ‘धनतेरस’ का त्योहार मनाया गया। इस दिन बाजारों में खरीदारी के लिए लोगों की काफी भीड़ देखने को मिलती है। वहीं बॉलीवुड (Bollywood) सितारे और टीवी जगत के स्टार भी इस मामले में किसी से कम नहीं है। हर त्योहारों की तरह इन सितारों ने इस त्योहार को भी पूरे हर्षोंउल्लास के साथ मनाया और सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस को ‘धनतेरस’ की शुभकामनाएं दी। तो चलिए इस आर्टिकल के जरिये जानते है कि बॉलीवुड (Bollywood) और टीवी इंडस्ट्री के किस – किस सेलेब्स ने अपने फैंस को इस मौके पर बधाई दी हैं।

1. ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार

https://www.instagram.com/p/CkBF836MfQD/?utm_source=ig_web_copy_link

बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने धनतेरत के शुभ अवसर पर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में ट्विंकल लाल साड़ी पहने बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही है। तो वहीं अक्षय कुर्ते में काफी जंच रहे हैं। ट्विंकल  ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि,

 “साल का सबसे अच्छा समय और सभी त्योहारों के लिए घर में रहना बहुत प्यारा है. धनतेरस की शुभकामनाएं।”

2. कार्तिक आर्यन 

https://www.instagram.com/p/CkBRhr3NYk6/?utm_source=ig_web_copy_link

बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने धनतेरस के मौके पर अपने फैंस को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की हैं। जिसमें वह मंदिर के पास खड़े हुए है, इस फोटो को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने इस दिन भगवान का आशीर्वाद लिया हैं। साथ ही उन्होंने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा है कि,

“हैप्पी धनतेरस”

3. रशिम देसाई

https://www.instagram.com/p/CkAVHFINxto/?utm_source=ig_web_copy_link

टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashmi Desai) ने भी अपने फैंस को धनतेरस की ढेरों शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपनी एक बोल्ड तस्वीर के साथ लोगों को इस दिन की शुभकामनाएं देते हुए कैप्शन में लिखा,

“धनतेरस की शुभकामनाएं….आप सब कुछ हैं…आपके बिना इसका कोई मूल्य नहीं है। पहले खुद को सेलिब्रेट करें।”

4. किश्वर और सुय्यश 

https://www.instagram.com/p/CkApnBGjKls/?utm_source=ig_web_copy_link

टीवी एक्टर सुय्यश राय (Suyyash Rai) और उनकी पत्नी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchant) छोटो पर्दे के मशहूर कपल हैं। इन दोनो सितारों ने भी धनतेरस की सभी को बधाई दी। कपल ने अपने बेटे के साथ बेहद ही खूबसूरत तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा कि,

“हैप्पी धनतेरस”

 

यह भी पढ़िये :

Bollywood की ये 5 अभिनेत्रियां इस बार मनाएंगी पहला करवा चौथ, जानें कौन – कौन है इस लिस्ट में शामिल|

मुस्लिम होने के बावजूद ये 5 Bollywood सितारे हर साल हर्षोंउल्लास के साथ मनाते हैं गणेश चतुर्थी, जानें आप भी इन सितारों के बारे में|

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...