Actress: ये हसीना किसी पहचान की मोहताज नहीं है. उनका काम ही उनकी पहचान है, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उन्हें कोई नहीं जनता था और इस वजह से वह कास्टिंग काउच का शिकार हुई थी. एक्टिंग की दुनिया में कास्टिंग काउच के शिकार होने की खबरें आए दिन आती रहती है.
हम जिस टैलेंटेड एक्ट्रेस (Actress) की बात कर रहे हैं वो टीवी की उन खूबसूरत हीरोइन में से एक हैं जो स्क्रीन पर आते ही अपने किरदार से आग लगा देती हैं. तो चलिए इसी बीच आगे जानते हैं कौन है वो दो एक्ट्रेस जो हीरो की गंदी नियत का शिकार हो चुकीं हैं ?
इस एक्ट्रेस के साथ हुआ बुरा

अपने ज़माने की सबसे मशहूर एक्ट्रेस (Actress) मीना कुमारी ने ‘साहिब बीबी और गुलाम’, ‘बैजू बावरा’ और ‘दिल अपना और प्रीत पराई’ जैसी बेहतरीन फ़िल्मों में ऐसे किरदार निभाए जो अमर हो गए. आज भी लोग उनकी फ़िल्मों और गानों को याद करते हैं. एक दिन निर्देशक अचानक उनके मेकअप रूम में पहुँच गए और फिल्म की कहानी सुनाने के बहाने मीना के साथ लंच करने लगे. लेकिन लंच के दौरान ही उन्होंने टेबल के नीचे से मीना के पैर छूने की कोशिश की और उनका हाथ पकड़कर उन्हें चूमने लगे. मीना कुमारी उसके इरादे समझ गईं और ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाने लगीं। जब अभिनेत्री ने निर्देशक की करतूत उजागर की, तो वह आग-बबूला हो गया.
Also Read…सलमान खान के ‘दूसरे पापा’ नहीं रहे, कैंसर से हारी ज़िंदगी, पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर
एक्टर ने पकड़ा कमर
‘आश्रम’ एक्ट्रेस (Actress) अनुप्रिया गोयनका ने बताया कि शूटिंग के दौरान उन्हें एक बार नहीं, बल्कि दो बार असहज महसूस करना पड़ा। एक बार… मैं ये नहीं कहूंगी कि वो शख्स मेरा फायदा उठा रहा था, बल्कि, वो बहुत ज़्यादा उत्तेजित हो गया था और ये उत्तेजना उस पर हावी हो रही थी, जो नहीं होना चाहिए था। मैं देख सकती थी कि वो उत्तेजित हो रहा था, जो सही नहीं था.
मुझे उम्मीद थी कि एक पुरुष होने के नाते उन्हें (सह-अभिनेता को) पता होगा कि ऐसे दृश्यों में औरत को कमर से पकड़ना आसान होता है, लेकिन उन्होंने लगभग अपना हाथ मेरे नितंबों पर रख दिया, जो बिल्कुल ज़रूरी नहीं था। वो अपना हाथ मेरी कमर पर भी रख सकते थे.’
उसने ऐसा क्यों किया?
इस संबंध में बात करते हुए एक्ट्रेस (Actress) ने आगे कहा, “बाद में, मैंने उसके हाथों को थोड़ा ऊपर (कमर तक) ले जाकर कहा कि उन्हें वहीं पकड़ो, नीचे नहीं. लेकिन उस पल मुझे लगा कि उसे यह कहना ही होगा. मैं उससे पूछ नहीं पाई कि उसने ऐसा क्यों किया.” क्योंकि वे बस यही कहते कि यह एक गलती थी. मैं उस समय उन्हें बता नहीं पाया. लेकिन मैंने उनसे कहा, अगले टेक में, यह मत करो, यह करो। फिर उन्होंने वैसा ही किया. लेकिन कभी-कभी अभिनेता आक्रामक हो जाते हैं और यह असहनीय होता है.’
Also Read…IPL 2026 से पहले चेन्नई फैंस को लगा बड़ा झटका, एमएस धोनी की टीम हुई सस्पेंड