These-2-Bollywood-Actor-Are-The-Casanova

Bollywood Actor : बॉलीवुड इंडस्ट्री कि चकाचौंध बहुत खतरनाक होती है। हर कोई इसकी गिरफ्त में आने के बाद खुद को संभाल नहीं पाता है। ऐसे में कुछ एक्टर्स (Bollywood Actor) ऐसे भी है जो बुढ़ापा आने के बाद भी लड़कियों का इस्तेमाल करना नहीं भूलते है। वह हर टाइम लड़कियों के दिलों से खिलवाड़ करते रहते है।

ऐसे में आज हम आपको दो ऐसे बॉलीवुड एक्टर्स (Bollywood Actor) से मिलवाएंगे जो लड़कियों का इस्तेमाल कपड़ों की तरह करते है और उनके दिलों से खेलते है।

रणबीर कपूर

Bollywood Actor

बॉलीवुड सुपरस्टार (Bollywood Actor) रणबीर कपूर महान कलाकार ऋषि कपूर के बेटे है। उन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड में कदम रखा और शानदार अभिनय के तौर पर अपनी धाक जमाई है। जितने रणबीर अपनी एक्टिंग के लिए चर्चित है उतने ही वह अपने अफेयर्स के लिए भी जाने जाते है। उनके कईं अफेयर्स रहे है।

जिसमें दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, नरगिस फाकरी समेत कईं के नाम शामिल है। उनका अफेयर दीपिका के साथ काफी चर्चा में रहा। बात शादी तक भी पहुंची थी लेकिन रणबीर कि मां नीतू ने इस शादी से इंकार कर दिया था। इसके बाद दीपिका भी काफी टूट गई थी। हालांकि अब रणबीर शादी-शुदा है। उन्होंने बाद में एक्ट्रेस आयालिया से शादी रचाई थी। और अब रणबीर एक बच्ची के पिता भी है।

संजय दत्त

Bollywood Actor

बात करें बॉलीवुड एक्टर (Bollywood Actor) संजय दत्त कि तो उनका नाता विवादों से रहा है। एक्टिंग कि दुनिया में कदम रखने से लेकर अभी तक संजय दत्त कई विवादों में घेरे रहे है। साथ ही उनके अफेयर्स कि चर्चा भी काफी रही है। जिसमें फ़िल्मी एक्ट्रेसेस से लेकर आम लड़कियां भी रही है।

एक्टर (Bollywood Actor) को लड़कियों के दिलों से खेलने का बहुत शौक है। उनकी फिल्म बनी थी संजू जिसमें भी उनके बारे में ये सब खुलासे किए गए थे। फिल्म में उनके अफेयर्स से लेकर शादी-शुदा जिन्दगी के बारे में बताया गया था। असलियत में भी संजू बाड़ा बड़े आशिकमिजाज और दिलफेक इंसान है। फिल्म में बताया गया था कि इस बॉलीवुड एक्टर (Bollywood Actor) के 300 से ऊपर गर्लफ्रेंड रही थी।

यह भी पढ़ें : हिंदू से मुस्लिम बनीं दो एक्ट्रेसेस पर टूटा दुखों का पहाड़, हरकतें देखकर फैंस भी करने लगे हैं ट्रोल