These 2 Bollywood Stars Drink Their Own 'Urine' To Stay Fit

Bollywood: कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपने शरीर को फिट रखने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. जैसे जिम जाना, डाइट मेंटेन करना, रोजाना एक्सरसाइज करना. बॉलीवुड (Bollywood) सेलेब्रिटीज के लिए उम्र सिर्फ एक नंबर है. अपनी उम्र छिपाने के लिए वे किसी भी हद तक जा सकते हैं.

सितारे अपनी बुढ़ापे को छिपाने के लिए अपना यूरिन पीते हैं. तो चलिए जानते हैं कि वो कौन से दो बॉलीवुड सितारे हैं जो अपना यूरिन पीते हैं.

परेश रावल ने भी पिया यूरिन

Paresh Rawal
Paresh Rawal

एक इंटरव्यू में बात करते हुए बॉलीवुड (Bollywood) सेलेब्रिटीज परेश रावल ने बताया कि उन्होंने दिन का पहला पेशाब 30 दिनों तक बीयर की तरह घूंट-घूंट करके पीना शुरू किया. कुछ दिनों बाद रिपोर्ट देखने के बाद डॉक्टर हैरान रह गए कि उनकी चोट बहुत तेजी से ठीक हो गई थी.

बता दें की मुंबई के मछली बाजार में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके घुटने में चोट लग गई थी. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां अभिनेता अजय देवगन के पिता वीरू देवगन उनसे मिलने गए और उन्हें पेशाब पीने की सलाह दी ताकि वह जल्दी ठीक हो सकें। परेश ने ऐसा ही किया और वह जल्दी ठीक हो गए.

Also Read…‘हमने जो टीम चुनी…..’हैदराबाद से मिली हार के बाद ऋषभ पंत ने झाड़ा पल्ला, टीम सिलेक्श को ठहराया दोषी

इस स्टार ने क्या कहा?

Anu Aggarwa
Anu Aggarwa

‘आशिकी’ फेम अभिनेत्री अनु अग्रवाल ने इंस्टैंट बॉलीवुड (Bollywood) को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें भी यूरिन पीने का अनुभव है और वह इसे योग का एक हिस्सा मानती हैं. आगे उन्होंने ये भी कहा की यूरिन की पूरी धार नहीं पीनी है. आपको सिर्फ़ एक हिस्सा पीना है। बीच का हिस्सा अमृत माना जाता है। बहुत से लोगों को इसकी जानकारी नहीं है. यह जागरूकता की कमी है। यह त्वचा को झुर्रियों से बचाता है और समग्र स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है।

यूरिन पीने के नुकसान 

डॉक्टर ने लिखा कि कृपया अपना यूरिन पीना सिर्फ़ इसलिए शुरू न करें क्योंकि कोई बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर ऐसा कहता है. इस बात का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि यूरिन अपने स्वास्थ्य के लिए फ़ायदेमंद है. दरअसल, यूरिन का सेवन हानिकारक हो सकता है। इससे हानिकारक बैक्टीरिया, विषाक्त पदार्थ और अन्य खतरनाक पदार्थ रक्त में प्रवेश कर सकते हैं. यहां से वे अन्य अंगों में प्रवेश कर तबाही मचा सकते हैं।

Also Read….दोस्त बनें यमराज, प्राइवेट पार्ट में पानी का पाइप डाला, फिर हाई प्रेशर से……