Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 : बिग बॉस के हर सीजन में कुछ दिल मिलते ही हैं। कंटेस्टेंट के बीच कई बार प्यार पनपता हुआ देखा गया है। कुछ प्रेम कहानियां पूरी हो गईं तो कुछ ऐसी भी रहीं जिनका प्यार अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच सका। बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) की बात करें तो शुरुआत से लेकर अब तक इस सीजन में कई कंटेस्टेंट के बीच प्यार के फूल खिलते नजर आए। कुछ का नाम भी लगातार एक दूसरे से जोड़ा जा रहा है। हालांकि दर्शकों को जिस प्रेम कहानी का इंतजार है वो फिलहाल होती नजर आ रही है।

Bigg Boss 18: रजत और चाहत की बन रही लव स्टोरी

Bigg Boss 18

आसान शब्दों में कहें तो कभी एविक्शन (Bigg Boss 18) की वजह से तो कभी किसी तीसरे शख्स के आने की वजह से प्यार के फूल खिलने से पहले ही मुरझा भी रहे हैं। चाहत पांडे और रजत दलाल के बीच खट्टी-मीठी नोकझोंक भी देखने को मिल रही है। पिछले एपिसोड में चाहत ने रजत से कहा था कि वो उनसे झगड़ा नहीं करना चाहती। ये पहली बार है जब टीवी की इस बहू ने किसी से ये बात कही हो। अब दर्शकों को उम्मीद है कि शायद चाहत और रजत के बीच प्यार की कहानी शुरू हो जाए। फिलहाल ये तो वक्त ही बताएगा।

चाहत पांडे करनी चाहती है शादी

Bigg Boss 18
चाहत पांडे बिग बॉस (Bigg Boss 18) के कंटेस्टेंट्स से कई बार कह चुकी हैं कि वह शादी करना चाहती हैं। लेटेस्ट वीकेंड का वार में सलमान खान ने आखिरकार चाहत से पूछ ही लिया कि उन्हें कैसा लड़का चाहिए। सलमान ने बिग बॉस के घर में मौजूद कलाकारों को बताया कि वह अपने पति में क्या खूबियां चाहती हैं। चाहत सबसे पहले करण वीर मेहरा का नाम लेती हैं। सलमान खान ने चाहत पांडे को करण का नाम लेकर चिढ़ाया भी था। फिर कृष्णा अभिषेक समेत मेहमानों ने उन्हें बतौर कपल लाफ्टर शेफ से जुड़ा टास्क भी दिया था।

चाहत ने करनवीर को बताया भाई
Bigg Boss 18

बाद में एक कंटेस्टेंट (Bigg Boss 18) ने करण से कहा कि शायद चाहत को उनपर क्रश है। चाहत ने अपने बचाव में साफ कहा कि उन्हें करण पर क्रश नहीं है, उन्हें बस उनकी खूबियां पसंद हैं। इसके अलावा वो उन्हें भाई मानती हैं। खैर, अब देखना होगा कि बिग बॉस के घर में उनके बीच कोई कनेक्शन बनता है या नहीं।

यह भी पढ़ें : गोली लगने के बाद गोविंदा की हो गई हैं बुरी हालत, चलना भी हुआ मुश्किल, बीवी ने रो-रोकर बताई एक्टर की हालत