Chahat Pandey: सलमान खान का कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 अपने पूरे चरम पर है। इस बार वीकेंड का वार में भाईजान के निशाने पर एक नहीं, बल्कि कई कंटेसटेंट आए। साथ ही सलमान ने अविनाश मिश्रा को चाहत पांडे के खिलाफ अपशब्द कहने पर भी खूब लताड़ा। लेकिन इसका असर उनपर नहीं हुआ। हाल ही में बिग बॉस के घर से एक प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें विवियन डीसेना चाहत पांडे (Chahat Pandey) के लिए औकात, घमंंड और जाहिल जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।
विवियन-अविनाश का Chahat Pandey से हुआ झगड़ा
View this post on Instagram
बिग बॉस 18 का एक प्रोमो वायरल हो रहा है जिसमें चुम दरांग किचन एरिया में जाती है, जहां विवियन खाना बना रहे हैं और इस बात पर स्पष्टीकरण मांगती हैं कि उन्होंने चाहत पांडे की बोतल क्यों तोड़ी? विवियन उनके सवाल का जवाब नहीं देते हैं और कहते हैं, ‘चुम ये सब अभी मत करो, नॉमिनेशन में तो आने दो उसे।’ इस पर चाहत पांडे (Chahat Pandey) अपना आपा खो देती है और विवियन पर भड़क जाती है, ‘तुम एक लाइन बोलोगे, तुम्हें बदले में 10 मिलेंगे।’
अविनाश ने Chahat Pandey को कहा जाहिल
KV to Vimal : itne hafton se tera koi wajood nahin tha
Plastic madam just chillayi jaa rahi thi #KaranVeerMehra angry man mode on 🔥#BiggBoss18 #BB18 pic.twitter.com/uTM3mpUKKY
— 𝓢𝓱𝓪𝓲𝓵𝔃𝓪 💜 (@Ishq_SeInkarHai) December 1, 2024
चाहत पांडे (Chahat Pandey) और विवियन की बहस में अविनाश मिश्रा बीच में आ जाते हैं और कहते हैं, ‘हर कोई कहता है कि तुम बिना किसी कारण के यह सब कहती रहती हो।’ जाहिल हो तुम। इस पर चाहत कहती हैं, दिखा दी अपनी पर्सनैलिटी। इसके बाद विवियन चिल्लाकर कहते हैं, ‘इस घर की सबसे घटिया सदस्य तू है।’ चाहत भी चिल्लाती है, ‘सब लोगों के सामने मुझे घटिया कहकर तुम अपनी औकात दिखा रहे हो।’
इस पर विवियन उन्हें चेतावनी देते हैं, ‘औकात की बात मत कर, तेरी औकात दिख गई कल।’ इसके बाद विवियन घरवालों से इस मामले को डिस्कस करते हुए कहते हैं कि ये जो गंद करती है इस घर में वो इसकी मम्मी को नहीं दिखता। इसका पोछा बना देता मैं कल इस घर में।
RCB के लिए छुपारुस्तम साबित होगा ये खिलाड़ी, बल्लेबाजी-गेंदबाजी दोनों से बना देगा टीम को चैंपियन
Chahat Pandey ने अविनाश को कही ये बात
View this post on Instagram
बता दें कि इससे पहले टास्क में चाहत पांडे (Chahat Pandey) ने अविनाश को साइड किक कहा था। चाहत ने बोला था कि वो विवियन के पीछे-पीछे रहते हैं। इसकी वजह से जबरदस्त झगड़ा भी हुआ था। वहीं अविनाश ने भी उन्हें गंवार कहा था। जिस पर सलमान खान ने भी उन्हें फटकार लगाई थी।
उन्होंने चाहत को भी डांटा और बोला कि वो नेशनल टीवी पर ऐसी हरकतें कर रही हैं! वहीं बीते दिनों बिग बॉस 18 से वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अदिति मिस्त्री बाहर हो गई हैं। उनसे पहले एलिस कौशिक का पत्ता साफ हुआ था। इसके अलावा शो से अरफीन खान, शहजादा धामी, मुस्कान बमाने, वायरल भाभी यानी हेमा शर्मा और नायरा बनर्जी भी बाहर हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें: विक्रांत मैसी ने बयां किया अपना दर्द, धमकियों की वजह से किया इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला, रो-रो कर हुआ बुरा हाल