Actresses: रक्षाबंधन भाई-बहन का त्योहार है. पूरे देश में यह त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. भाई-बहन का रिश्ता अटूट होता है. हम सभी भाई-बहन के रिश्ते की बात तो करते हैं, लेकिन बहनों के बीच के खास रिश्ते का ज़िक्र कम ही होता है. बहनों का रिश्ता भी बेहद मजबूत होता है.
आज हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस (Actresses) की उन बहनों के बारे में बता रहे हैं जिनकी बॉन्डिंग ऐसी है कि दो बहनों ने अपने भाई का मर्डर कर दिया?
इस एक्ट्रेस का फैमिली से बिगड़ा रिश्ता
View this post on Instagram
एक्ट्रेस (Actresses) आशा पटेल और अमित पटेल की बेटी अमीषा पटेल ने रोमांटिक थ्रिलर फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म के रिलीज़ होते ही अमीषा रातोंरात बॉलीवुड में चर्चा का विषय बन गईं. अमीषा के माता-पिता भी अपनी बेटी की सफलता से काफी खुश थे, लेकिन जब इस बेटी ने अपने पिता को कानूनी नोटिस भेजा तो वह सुर्खियों में आ गई.
अमीषा पटेल ने अपने पिता पर करीब 12 करोड़ रुपये की हेराफेरी और उनके खातों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था. इसके बाद अमीषा के माता-पिता ने उसे घर से निकाल दिया. इस वजह से भाई-बहन से भी एक्ट्रेस का रिश्ता खराब हो गया.
दोनों भाई-बहन के बिगड़े रिश्ते

“बेहद” अभिनेता पीयूष सहदेव अपने बड़े भाई गिरीश सहदेव और बहन मेहर विज से कई सालों से अलग रह रहे थे. दोनों ही अभिनेता हैं. एक बयान में एक्ट्रेस (Actresses) आकांग्शा ने कहा, “जब मैं पहली बार पीयूष से मिली थी, तब पीयूष और गिरीश के बीच पहले से ही अनबन थी. यह दुखद है कि उन्होंने मुझे निशाना बनाया. पीयूष ने यह भी बताया कि कैसे मेहर हमेशा उन्हें नजरअंदाज करती थी और कभी-कभार ही जरूरत पड़ने पर उनसे मिलती थी.
इस एक्ट्रेस की बहन ने 2 लोगों को किया मर्डर
आलिया बॉलीवुड एक्ट्रेस (Actresses) नरगिस फाखरी की बहन हैं। आलिया, नरगिस फाखरी से 43 साल छोटी हैं. आलिया क्वींस, न्यूयॉर्क में पली-बढ़ीं. जब नरगिस 6 साल की थीं, तब उनके माता-पिता का तलाक हो गया और बाद में उनके पिता की भी मृत्यु हो गई. आपको बता दें कि आलिया को 26 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था.
गिरफ्तारी के अगले दिन जूरी ने आलिया पर प्रथम डिग्री हत्या और द्वितीय डिग्री हत्या के चार-चार आरोप लगाए. क्वींस डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी मेलिंडा काट्ज़ के अनुसार, आलिया ने जैकब्स के घर के प्रवेश द्वार पर गैराज में आग लगा दी, जिससे दोनों की धुएं से दम घुट गया और उनकी मौत हो गई.