Bollywood Actors

Bollywood Actors : बॉलीवुड एक्टर्स (Bollywood Actors) अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। बॉलीवुड के ये सितारें अपनी फिल्मों से देश के प्रति जिम्मेदारी व्यक्त करते हैं लेकिन कभी-कभी ये अपनी फिल्मों से या अपने बयानों से दर्शकों को नाराज भी कर देते हैं। ऐसे में बॉलीवुड के तीन खान जिन्हें हर कोई पसंद करता हैं उन्होंने भी अपने बयानों से दर्शकों का दिल तोड़ा हैं।

इतना ही नहीं उन्होंने अपने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के लिए अपना प्यार भी दिखाया है। इसके चलते उन्हें काफी नुकसान झेलना पड़ा है। आइए जानते उन्होंने (Bollywood Actors) कब-कब पाकिस्तान के प्रति अपना प्यार जताया है।

1.शाहरुख खान

Bollywood Actors

बॉलीवुड के सितारों (Bollywood Actors) में शुमार शाहरुख़ खान अपनी  फिल्मों से दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ जाते हैं। लेकिन फिर भी शाहरुख़ ने कईं बार अपने फैन्स को नाराज भी किया है। क्योंकि कईं बार वो पाकिस्तान के प्रति अपनी इच्छा जाहिर कर चुके हैं। इतना ही नहीं वह देश के लिए भी कईं बार विवादित बयान दे चुके हैं। ऐसे में उन पर आरोप लगा है की उन्होंने (Bollywood Actors) आपदा में पाकिस्तान की भी मदद कि हैं। हालांकि उन्होंने इस बात को ख़ारिज भी किया है।

2.सलमान खान

Bollywood Actors

सलमान खान को यह जरा भी पंसद नहीं की कोई पाकिस्तान के बारे में गलत बात कहे। पाकिस्तान के बारे में बोलने और उस पर पॉलिटिक्स खेलने वाले से उन्हें बुहत चिढ़ है। वो (Bollywood Actors) इंटरव्यू में भी कह चुके हैं की जैसे हम अपने देश के बारे में बुराई नहीं सुन सकते वैसे ही वो अपने देश कि बुराई नहीं सुन सकते हैं। पहले इंडिया के लोग पाकिस्तान जाते थे और उनकी खूब खातिरदारी होती थी।

सलमान ने कहा था, ‘अगर लड़ने का इतना ही शौक है तो सियासी लोग गोली खाएं, जवानों को क्यूं आगे करते हैं?’ अपनी फिल्म बजरंगी भाईजान में सलमान भारत-पाक रिश्तों को सुधारने का संदेश दे रहे हैं। पाकिस्तान में सलमान की अच्छी फैन फॉलोइंग है।

3.आमिर खान

Bollywood Actors

आमिर खान कि फैन्स फॉलोइंग पाकिस्तान (Bollywood Actors) में भी बहुत ज्यादा हैं। पाकिस्तान में उनकी फ़िल्में खूब देखी जाती हैं। इसके साथ ही वह कईं बार पाकिस्तान के बारे में कईं बार बात कर चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने (Bollywood Actors) एक बार देश के विरोध में संदेश दिया था तब उनके विरोध में लोगों ने उन्होंने पाकिस्तान जाने कि भी बात कह डाली थी।

यह भी पढ़ें : जिम में ट्रेनर के मस्कुलर लुक पर फिदा हुईं ये 3 बॉलीवुड हसीनाएं, एक तो बुढ़ापे में भी हार बैठी गठीले बदन पर दिल