These 3 Bollywood Actresses Turned Out To Be Number One Husband Thieves, One Even Stole A Man Along With His Children
These 3 Bollywood actresses turned out to be number one husband thieves, one even stole a man along with his children

Bollywood: बॉलीवुड (Bollywood) सितारों के अफेयर्स की खबरें अक्सर सुनने को मिलती रहती हैं। कई बार इस कारण ये लोग विवादों में भी आ जाते हैं। वहीं, कुछ अफेयर्स शादी तक भी पहुंचते हैं। हालांकि, बॉलीवुड की दुनिया में कई एक्ट्रेसेस के अफेयर शादीशुदा मर्दों के साथ भी रहे हैं, जिसकी वजह से उनकी मैरिड लाइफ पर भी असर देखने को मिला। तो आइए ऐसी ही कुछ एक्ट्रेस  के बारे में जानते हैं…

1. हेमा मालिनी

एक नंबर की पति चोर निकली ये 3 मशहूर एक्ट्रेसेस, तुड़वाएं सालों पुराने रिश्ते, एक ने तो बच्चों समेत छिना मर्द 
Bollywood
बॉलीवुड (Bollywood) की ड्रीम गर्ल मानी जाने वाली हेमा मालिनी ने उस समय के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र के साथ शादी की। जबकि उस समय धर्मेंद पंजाब में पहले से ही शादीशुदा थे और उनकी पत्नी का नाम प्रकाश कौर था। धर्मेंद को हेमा मालिनी से इतना प्यार हो गया था कि उन्होंने इस्लाम धर्म को कबूल कर लिया ताकि उन्हें दूसरी शादी की इजाजत मिल जाए। इसके बाद धर्मेंद्र ने हेमा से शादी कर ली। धर्म बदलने की वजह से धर्मेंद्र बन गए दिलावर खान और हेमा, आयशा बी नाम रख लिया।

2. करीना कपूर

एक नंबर की पति चोर निकली ये 3 मशहूर एक्ट्रेसेस, तुड़वाएं सालों पुराने रिश्ते, एक ने तो बच्चों समेत छिना मर्द 
Bollywood