These-3-Bollywood-Stars-Are-Dog-Lovers-One-Of-Them-Has-50-Dogs-At-Home

Dog Lover: इन दिनों देशभर में आवारा कुत्तों को लेकर बवाल मचा हुआ है। कोर्ट के आदेशों और कई रिपोर्ट्स के बाद लोग इस मामले पर पक्ष-विपक्ष में अपनी आवाज़ उठा रहे हैं।

वहीं, इस विवाद के बीच हम आपको तीन ऐसे बॉलीवुड स्टार के बारे में बताने जा रहे है, जो डॉग लवर (Dog Lover) है, जिन्होंने अपने प्यार और जिम्मेदारी के जरिए सबका ध्यान खींचा है। तो आइए जानते है कौन है वो बॉलीवुड स्टार्स…..

Dog Lower है ये तीन Bollywood स्टार्स

Dog Lover
Dog Lover

1. मिथुन चक्रवर्ती

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बॉलीवुड के डांसिंग स्टार और सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती का है। मिथुन सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए ही नहीं, बल्कि अपने कुत्तों के प्रति गहरे लगाव (Dog Lover) के लिए भी चर्चित हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिथुन चक्रवर्ती ने करीब 116 कुत्तों को गोद लिया हुआ है। उनका यह लगाव इतना बड़ा है कि उन्होंने अपने 45 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी इन्हीं कुत्तों के नाम कर दी है।

इतना ही नहीं, मिथुन जहां भी जाते हैं, वहां विभिन्न नस्लों के कुत्ते खरीदते हैं और छुट्टियों पर भी अपने कुत्तों को साथ ले जाते हैं। उनके कुत्ते सिर्फ उनके घर में ही नहीं, बल्कि उनके जीवन का अहम हिस्सा हैं। मिथुन अपने प्यारे साथियों को लग्जरी लाइफ भी मुहैया कराते हैं, जिससे यह साफ दिखता है कि उनके लिए ये जानवर सिर्फ पालतू नहीं बल्कि परिवार और खुशी के स्त्रोत हैं।

यह भी पढ़ें: गोविंदा की लव स्टोरी बनी फिल्म तो होंगे ये 5 धमाकेदार सीन्स, सुनीता का रोल निभाएगी ये हीरोइन!

2. सलमान खान

सलमान खान न केवल फिल्मों में हीरो हैं, बल्कि असल जिंदगी में भी एक बड़े डॉग लवर (Dog Lover) हैं। उनके घर में कई पालतू कुत्ते हैं, और वे अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट में इन्हें दिखाते हैं। सलमान जानवरों के प्रति संवेदनशील हैं और अक्सर ऐडॉप्शन और एनिमल वेलफेयर के लिए भी अपनी आवाज उठाते हैं। उनके लिए ये कुत्ते सिर्फ साथी नहीं, बल्कि परिवार का हिस्सा हैं।

3. सोनू सूद

सोनू सूद, जिन्हें उनकी मानवीय मदद और चैरिटी के लिए जाना जाता है, असल जिंदगी में भी बड़े डॉग (Dog Lover) लवर हैं। उनके घर में कई प्यारे कुत्ते हैं, जिन्हें वे परिवार की तरह मानते हैं। सोनू अक्सर अपने फैंस के साथ अपने कुत्तों की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। यह साफ दिखाता है कि उनके लिए ये सिर्फ पालतू जानवर नहीं, बल्कि उनके जीवन का अहम हिस्सा हैं।

यह भी पढ़ें: कितनी है गोविंदा की नेटवर्थ? तलाक के बाद कितनी देनी पड़ेगी सुनीता को एलिमनी

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...