These 3 Bollywood Stars Are Victims Of Sex Addiction
These 3 Bollywood stars are victims of sex addiction

Bollywood : बॉलीवुड (Bollywood) के काले रहस्य कई बार दुनिया के सामने उजागर हुए हैं। जिन्हें सुनने के बाद फैंस भी यकीन नहीं कर पाए हैं। करियर बनाने के लिए अभिनेत्रियों और अभिनेताओं को कई बार कास्टिंग काउच का भी शिकार होना पड़ता हैं। एक, दो बार कई एक्ट्रेस ने खुलकर कास्टिंग काउच पर बोला हैं। जिसमें बड़े-बड़े स्टार्स के नाम शामिल रहे हैं। आइए तो इस आर्टिकल के जरिये जानते हैं उन 3 सितारों के बारे में जिनको बॉलीवुड का सेक्स एडिक्टेड कहा और उन पर यौन शोषण के आरोप भी लगे हैं और दबी आवाज में इन स्टार्स पर आरोप लगाए हैं……

1. सलमान खान

सेक्‍स-एड‍िक्‍शन' का श‍िकार हैं ये 3 बॉलीवुड स्टार्स, हर दिन चाहिए नई लड़की, टॉप पर है सलामन खान
Bollywood

बॉलीवुड (Bollywood) के दबंग खान यानि सलमान खान का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। सलमान के अफेयर इंडस्ट्री की बहुत सी अभिनेत्रियों से रहे। उनका नाम इंडस्ट्री की एक से बढ़कर एक खूबसूरत एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है। जैसे नीलम, संगीता बिजलानी,सोमी अली ,ऐश्वर्या राय, ढेसी शाह, कैटरीना कैफ, लूलिया, ज़रीन खान।  ऐसे में उनपर कई बार सेक्स एडिक्टेड होने का आरोप लगाया गया है। साथ ही उनकी एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने उनपर ‘शारीरिक और यौन शोषण’ का भी आरोप लगाया था।

2. संजय दत्त

सेक्‍स-एड‍िक्‍शन' का श‍िकार हैं ये 3 बॉलीवुड स्टार्स, हर दिन चाहिए नई लड़की, टॉप पर है सलामन खान
Bollywood

बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर संजय दत्त ने खुद स्वीकार किया है कि उन्होंने 308 महिलाओं के साथ संबंध बनाए हैं । लेकिन अगर आपको लगता है कि उन्होंने अपनी खूबसूरती और जंगली जीवनशैली की बदौलत महिलाओं को आकर्षित किया है, तो दोबारा सोचें। एक इंटरव्यू  में फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी ने खुलासा किया की कैसे दत्त ने वास्तव में कई महिलाओं को अपनी माँ की नकली कब्र पर ले जाकर धोखा दिया।

हिरानी ने बताया, “वह एक लड़की से डेटिंग करना शुरू कर देता और उसे इस कब्रिस्तान में ले जाता। वह कहता, ‘मैं तुम्हें अपनी मां से मिलवाने के लिए यहां लाया हूं।’ इस असामान्य मुलाकात के बाद, लड़की भावनात्मक रूप से संजू से जुड़ जाती। हकीकत यह थी की वह कब्र उसकी मां की नहीं थी।”

3. साजिद खान

सेक्‍स-एड‍िक्‍शन' का श‍िकार हैं ये 3 बॉलीवुड स्टार्स, हर दिन चाहिए नई लड़की, टॉप पर है सलामन खान
Bollywood

फिल्ममेकर साजिद खान का नाम भी कई विवादों में फंसा हुआ है। उनपर Metoo कंपेन में कई एक्ट्रेसेज सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगा चुकी हैं। बता दें, साजिद पर एक…दो नहीं बल्कि 9 एक्ट्रेस यौन शोषण का आरोप लगा चुकी हैं। इस आरोपों के बाद कई कलाकारों ने साजिद के साथ काम करने से मना कर दिया था। साजिद खान पर उनकी पूर्व असिस्टेंट डायरेक्टर और एक्ट्रेस सलोनी चोपड़ा ने सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood) सलोनी के मुताबिक साजिद ने उनसे बिकिनी फोटोज मांगे, कई बार गलत जगह छुआ और भद्दे कमेंट्स किए।

ये 5 टीवी एक्ट्रेसेस झेल चुकी हैं तलाक का दर्द, लेकिन फिर भी नहीं मानी हारी, कड़ी मेहनत से बन गई सुपरस्टार