These 3 Bollywood Stars Have Been Missing For Years

Bollywood: बॉलीवुड में कई सितारों ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। बहुत कम समय में ही इन स्टार्स ने शोहरत का स्वाद चख लिया और इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई। लेकिन इन सितारों की चमक फीकी पड़ते देर नहीं लगी। कुछ ही जिंदगी में ऐसा तूफान आया कि उनकी दुनिया उजड़ते देर नहीं लगी और ये फिल्मी दुनिया से गायब होने के साथ ही अपनी असल जिंदगी में भी लापता हो गए।

आज हम आपको बॉलीवुड (Bollywood) के ऐसे ही सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो सालों से गुमनाम हैं और आज कहां किस हाल में हैं उनका कुछ अता-पता नहीं।

1.राज किरण

Raj Kiran
Raj Kiran

80 के दशक के फेमस बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर राज किरण को भला कौन भूल सकता है। एक्टर ने कई हिट फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। उनकी हिट फिल्मों में तेरी मेहरबानियां, घर हो तो ऐसा, बुलंदी और कर्ज जैसी फिल्में शामिल हैं। एक्टर शोहरत की बुलंदियों पर थे लेकिन फिर एक ऐसा दौर भी आया कि उनको काम के लाले पड़ गए।

रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके परिवार ने धोखे से उनकी सारी प्रॉपर्टी हड़प ली और उन्हें सड़क पर छोड़ दिया। जिस वजह से वो डिप्रेशन में चले गए। कभी उनके अटलांटा के पागलखाने में होने की खबर आई तो कभी अमेरिका में टैक्सी चलाने की, लेकिन असल में वह कहां और किस हाल में हैं जिंदा है भी या नहीं कोई कुछ नहीं जानता।

2.जैस्मिन धुन्ना

Jasmine Dhunna
Jasmine Dhunna

वीराना फिल्म की भूतनी को कौन नहीं जानता। जैस्मिन धुन्ना ने इस फिल्म में काम कर रातोंरात बॉलीवुड (Bollywood) में अपनी एक अलग पहचान बना ली थी। लोग उनकी खूबसूरती के कायल हो गए थे। लेकिन इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस कहां गायब हो गईं, ये कोई नहीं जानाता।

जैस्मिन ने साल 1979 में एनडी तिवारी की फिल्म सरकारी मेहमान से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। हालांकि, एक्ट्रेस को लेकर कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया कि उन पर अंडरवर्ल्ड डान की नजर पड़ गई थी जिस वजह से वह फिल्में छोड़ अमेरिका में जाकर बस गईं।

3.विशाल ठक्कर

Vishal Thakkar
Vishal Thakkar

बॉलीवुड (Bollywood) में फिल्म टैंगो चार्ली और संजय दत्त की फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर विशाल ठक्कर भी साल 2016 में अचानक ही कहीं लापता हो गए और अब तक उनका कोई सुराग नहीं है। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर साल 2016 में रात करीब एक बजे के आसपास अपनी मां से पैसे लेकर फिल्म देखने के लिए निकले थे साथ ही उन्होंने मां को भी चलने को कहा था पर मां ने मना कर दिया तो वह अकेल ही चले गए।

जिसके बाद उन्होंने अपने घरवालों को मैसेज किया कि वह दोस्तों के साथ पार्टी में जा रहे हैं और सुबह तक लौट आएंगे। लेकिन विशाल आज तक नहीं लौटे और आज भी उनका परिवार उनके इंतजार में पलके बिछाए इंतजार कर रहा है।

ये भी पढ़ें: सालों पहले ही अलग हो चुके हैं यह 2 बॉलीवुड कपल्स, लेकिन दुनिया के सामने कर रहे हैं बेस्ट जोड़ी बनने का दिखावा

संन्यास की उम्र में इंग्लैंड का कप्तान बनने जा रहा है ये दिग्गज खिलाड़ी!, इंटनेशनल मैचों में ले चुका है 405 विकेट