These 3 Sudden Death Of Actresse
These 3 Sudden Death of Actresse

Sudden Death of Actress: ‘कांटा लगा’ फेम और बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रहीं एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के निधन (Sudden Death of Actress) को चार दिन हो चुके हैं, लेकिन लोग अभी भी इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि वह अब इस दुनिया में नहीं रहीं.

शेफाली जरीवाला के निधन से न सिर्फ उनका परिवार बल्कि उनके फैंस भी काफी दुखी हैं. कई अभिनेत्रियां ऐसी हैं जिन्होंने अचानक अपनी मौत की खबर देकर सबको चौंका दिया। इस बीच आइए जानते हैं वो तीन अभिनेत्रियां कौन हैं जिनकी मौत ने पूरी दुनिया को चौंका दिया?

शिफाली जरीवाला

Shefali Jariwala
Shefali Jariwala

बॉलीवुड अभिनेत्री शेफाली जरीवाला (Sudden Death of Actress) ने 42 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. अंबोली पुलिस स्टेशन के सूत्रों ने कई अहम जानकारियां साझा कीं। इस दौरान कई अहम तथ्य सामने आए. शेफाली कई सालों से एंटी एजिंग दवाइयां ले रही थीं. 27 जून को परिवार ने पूजा रखी थी, इसलिए शेफाली ने पूरा दिन उपवास रखा. दोपहर में उसने एंटी-एजिंग दवा का इंजेक्शन लिया। वह करीब 8 साल से ये दवा ले रही थी.

शुरुआती जांच के मुताबिक पुलिस ने बताया कि कार्डियक अरेस्ट की एक बड़ी वजह यह भी हो सकती है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी आधिकारिक तौर पर जारी नहीं की गई है। कल कहा गया था कि लो ब्लड प्रेशर भी उनकी मौत (Death) की एक वजह हो सकती है।

Also Read…एक टूटे दिल की चीख और इंटरनेट पर मच गया तूफान – ‘राजू कलाकार’ ने कैसे चलाई लाखों दिलों पर छुरी?

दिव्या भारती 

दिव्या ने तमिल सिनेमा में फिल्म नीली पन्ने (1990) से डेब्यू किया था. इसके बाद एक्ट्रेस ने टॉलीवुड में डेब्यू किया और फिर साल 1992 में फिल्म ‘विश्वात्मा’ से बॉलीवुड में एंट्री की. अपने छोटे से फिल्मी करियर में दिव्या ने शोला और शबनम, दीवाना, बलवान और रंग जैसी हिट फिल्में दीं. दिव्या (Sudden Death of Actress) की खूबसूरती ने सबको दीवाना बना दिया था.

उनकी मौत साल 1993 में मात्र 19 वर्ष की आयु में आधी रात को एक अपार्टमेंट की इमारत से गिरकर उनकी मृत्यु हो गई। लेकिन आज तक यह पता नहीं चल पाया कि यह आत्महत्या थी या हत्या या फिर अचानक हुआ हादसा।

जिया खान 

Bollywood Actress Jiah Khan
Bollywood Actress Jiah Khan

मशहूर फिल्म अभिनेत्री जिया खान (Sudden Death of Actress) की मौत हो गई। अभिनेत्री फिल्म ‘निशब्द’ और ‘गजनी’ में नजर आई थीं। कहा जा रहा था कि जिया ने आत्महत्या कर मौत को गले लगा लिया। अभिनेत्री की मां ने उनके प्रेमी सूरज पंचोली पर उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था, जिसके बाद सूरज को गिरफ्तार कर लिया गया था.

हालांकि बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था। दस साल बाद आज इस मामले में फैसला सुनाया गया है और सूरज पंचोली को सभी आरोपों से बरी कर दिया गया है।

Also Read…रेबीज से तड़प-तड़पकर गई खिलाड़ी की जान, पालतू पिल्ले ने काटकर छीन ली जिंदगी

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...