Ullu: फिल्म हो या वेब सीरीज, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई बोल्ड सीन देखने के लिए बैचैन रहता है. पॉपुलर ओटीटी उल्लू (Ullu) ऐप पर रिलीज हुई ये 4 वेब सीरीज लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो रही हैं. वजह ये है कि ये वेब सीरीज काफी बोल्ड और हॉट हैं. तो चलिए आगे जानते हैं कौन सी हैं वो 4 बोल्ड वेबसीरीज जिन्हें देखने के बाद बच्चे से लेकर बूढ़ों तक के कपड़े गीले होने लगते हैं.
रीती रिवाज

उल्लू (Ullu) ऐप पर रिलीज हुई यह वेब सीरीज अपने बोल्ड नेचर की वजह से काफी पॉपुलर हुई थी. दरअसल, इसमें एक ऐसी महिला की कहानी दिखाई गई है जो अपनी यौन इच्छा को पूरा करने के लिए कुछ भी कर सकती है. हमारे समाज में इसके बारे में खुलकर बात करना बहुत बुरा माना जाता है.
Also Read…6,6,6,6,4,4,4….अमित मिश्रा ने बल्ले से ढहाया कहर, चौके – छक्के बरसाते हुए जड़ दिया तूफानी दोहरा शतक
मेल्टिंग चीज़ें
वेब सीरीज साल 2019 में उल्लू (Ullu) ऐप पर रिलीज हुई थी. सीरीज की कहानी एक बिजनेसमैन के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के इर्द-गिर्द घूमती है. पांचाली वेब सीरीज में एक ऐसी महिला की कहानी दिखाई गई है जो अपनी मर्जी से अपनी जिंदगी जीना चाहती है. सीरीज में कई कमाल के सीन और ट्विस्ट दिखाए गए हैं.
रिश्वत
यह उल्लू (Ullu) की एक हॉट वेब सीरीज है जिसमें एक महिला के पति की जब मौत हो जाती है तो वह अपना खर्च चलाने के लिए विधवा पेंशन पाना चाहती है जो उसका अधिकार भी है लेकिन विधवा पेंशन पाने के लिए उसे किस तरह सत्ता में बैठे हैवानों की हवस का शिकार होना पड़ता है यह कहानी में बखूबी दिखाया गया है. कहानी में दिखाया गया है कि कैसे उसे खुद को रिश्वत के तौर पर पेश करना पड़ता है. यह कहानी बोल्ड होने के साथ-साथ एक महिला के संघर्ष की कहानी भी है।
वर्जिन बॉयज

उल्लू (Ullu) की इस हॉट और बोल्ड वेब सीरीज में आपको 4 ऐसे लड़कों की कहानी दिखाई गई है जो अपनी यौन इच्छा को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। अपनी यौन जरूरत को पूरा करने के लिए वो कौन सी हदें पार करते हैं? ये जानना काफी दिलचस्प होगा। कहानी जानने के लिए आपको यह हॉट और बोल्ड वेब सीरीज देखनी होगी।
Also Read…टीचर ने 4 साल के मासूम को मारा ऐसा थप्पड़, कान-मुंह से निकला खून, तड़पते-तड़पते हुई दर्दनाक मौत