रावण बनकर छा गए ये 4 सितारे, राम की पॉपुलैरिटी भी पड़ गई इनकेआगे फिकी, दर्शकों ने सिर-आंखों पर बैठाया 

Ravan: रावण (Ravan) के बिना रामायण अधूरी है। रावण एक ऐसा किरदार है जिसके बारे में माना जाता है कि खलनायक होने के साथ साथ बहुत बड़ा विद्वान था। पर्दे पर दशानन के किरदार को निभाने के लिए हमेशा एक दमदार अभिनेता की खोज की गई। इनमें से कुछ कलाकारों ने अपने अभिनय से जबरदस्त छाप छोड़ी। टेलिविज़न से लेकर फिल्मों तक कई ऐसे कलाकार हुए है, जिन्होंने रावण का किरदार बेहद दमदार तरीके से निभाया है। आज भी इन किरदारों की दर्शकों के दिल में जगह कम नहीं हुई हैं। चलिए तो जानते हैं उन 4 रावण के बारे में जिन्होंने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी……

1. प्रेमनाथ

रावण बनकर छा गए ये 4 सितारे, राम की पॉपुलैरिटी भी पड़ गई इनकेआगे फिकी, दर्शकों ने सिर-आंखों पर बैठाया 
Ravan

साल 1976 में आई फिल्म बजरंगबली में दिग्गज एक्टर प्रेमनाथ ने रावण (Ravan) की भूमिका निभाई थी। आपको बता दें, इस फिल्म में जितना दारा सिंह को हनुमान का किरदार निभाने के लिए याद किया जाता है उतना ही याद किया जाता है प्रेमनाथ की एक्टिंग के लिए। प्रेमनाथ ने फिल्म में अपने अभिनय से हर किसी को अपना मुरीद बना लिया था।

2. अरविंद त्रिवेदी

रावण बनकर छा गए ये 4 सितारे, राम की पॉपुलैरिटी भी पड़ गई इनकेआगे फिकी, दर्शकों ने सिर-आंखों पर बैठाया 
Ravan

1987 में आई रामानंद सागर की रामायण की लोकप्रियता किस कदर थी यह तो हम सभी जानते हैं। खास बात यह थी कि इस शो में अरविंद त्रिवेदी ने इस किरदार को इतनी खूबसूरती से निभाया कि उन्हें ताउम्र सम्मान मिला और कई लोग शो रावण (Ravan) के मरने पर रोए भी। और यहीं वजह है कि कई दश्कों बाद आज भी लोगों में मन में रावण की छवि के रूप में उन्हीं का चेहरा बसा है।

3. अखिलेंद्र मिश्रा

रावण बनकर छा गए ये 4 सितारे, राम की पॉपुलैरिटी भी पड़ गई इनकेआगे फिकी, दर्शकों ने सिर-आंखों पर बैठाया 
Ravan

2008 में रामानंद सागर के बेटे आनंद सागर ने भी रामायण बनाई थी। इस शो में गुरमीत चौधरी राम के किरदार में थे वही देबिना बनर्जी सीता ने सीता का रोल प्ले किया था। वहीं रावण (Ravan) की भूमिका में नजर आए थे एक्टर अखिलेंद्र मिश्रा। यह कहना गलत नहीं होगा कि अरविंद त्रिवेदी के बाद सिर्फ अखिलेंद्र मिश्रा ही ऐसे एक्टर थे जिन्हें इस किरदार के लिए भरपूर प्यार मिला।

4. तरुण खन्ना

रावण बनकर छा गए ये 4 सितारे, राम की पॉपुलैरिटी भी पड़ गई इनकेआगे फिकी, दर्शकों ने सिर-आंखों पर बैठाया 
Ravan

2011 में टेलीकास्ट हुए मशहूर शो ‘देवों के देव: महादेव’ को टीवी इतिहास के सफल पौराणिक सीरियल में से एक माना जाता है। शो में जहां महादेव का किरदार निभाकर मोहित रैना घर-घर में मशहूर हो गए थे वहीं तरुण खन्ना इसमें रावण (Ravan) के किरदार में नजर आए थे। इस रावण के मॉर्डन होने के बावजूद भी लोगों ने तरुण की एक्टिंग की तारीफ की थी।

1000, 5 हजार का नहीं, इतना महंगा चश्मा पहनकर मैदान में उतरते हैं विराट कोहली, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...